Advertisement

दिल्ली हिंसा: चार्जशीट में खुलासा, कपिल मिश्रा का नाम लेकर फैलाई थी अफवाह

दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये अफवाह जानबूझकर उपद्रवियों ने फैलाई थी ताकि भीड़ को सड़कों पर निकाला जा सके.

सीएए के खिलाफ दिल्ली में हुई थी हिंसा (फाइल फोटो-पीटीआई) सीएए के खिलाफ दिल्ली में हुई थी हिंसा (फाइल फोटो-पीटीआई)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

  • सीएए के खिलाफ दिल्ली में हुई थी हिंसा
  • अफवाह के बाद भीड़ हुई थी हिंसक: पुलिस

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली में भड़की हिंसा पर अब नया खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक उपद्रवियों के बीच जानबूझकर ये अफवाह फैलाई गई थी कि कपिल मिश्रा के लोगों ने एंटी सीएए प्रोटेस्ट के पंडाल में आग लगा दी है, जिसके बाद भीड़ हिंसक हो गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली HC से सफुरा जरगर को मिली जमानत, केंद्र ने नहीं किया विरोध

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में दिल्ली हिंसा को लेकर नया खुलासा हुआ है. दिल्ली हिंसा में मारे गए हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि चांदबाग इलाके में उपद्रवियों के बीच ये अफवाह जानबूझकर फैलाई गई थी कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के लोगों ने एंटी सीएए प्रोटेस्ट के पंडाल में आग लगा दी है, जिसके बाद भीड़ हिंसक हुई थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के 6 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये अफवाह जानबूझकर उपद्रवियों ने फैलाई थी ताकि भीड़ को सड़कों पर निकाला जा सके. दरअसल, चांदबाग इलाके में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की हत्या उपद्रवियों ने कर दी थी. डीसीपी अमित शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ था.

Advertisement

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने काफी लोगों के बयान लिए थे, जिनका चार्जशीट में जिक्र है. गवाहों ने बताया कि चांदबाग में उस दौरान कुछ लोगों ने शोर मचाया कि कपिल मिश्रा के लोगों ने पंडाल में आग लगा दी है लेकिन हमने ऐसा कुछ होते देखा नहीं था.

योगेंद्र यादव ने दिया था भाषण

बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल की हत्या की चार्जशीट में योगेंद्र यादव के नाम का भी जिक्र किया गया है. जिसमें बताया गया कि चांदबाग के एंटी सीएए प्रोटेस्ट में हिंसा के पहले योगेंद्र यादव ने भाषण दिया था. हालांकि चार्जशीट में योगेंद्र यादव न तो आरोपी हैं और न ही कॉलम 11 (संदिग्ध आरोपी या अन्य) में उनका नाम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement