Advertisement

पुलिस के हत्थे चढ़ा सब इंस्पेक्टर का कातिल, पीट-पीटकर की थी हत्या

डीसीपी मेघना ने बताया कि आरोपी भूरी पकड़ा गया है. जब इंस्पेक्टर राजुकमार से उसकी लड़ाई हुई तो वह अपने दोस्त के साथ मौका-ए-वारदात पर ही मौजूद था.

आरोपी भूरी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं (फोटो- अरविंद) आरोपी भूरी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं (फोटो- अरविंद)
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजकुमार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाला कातिल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी बदमाश की पहचान भूरी के रूप में हुई है. उसके खिलाफ कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज है. उसे थाना पुलिस ने इलाके का बीसी घोषित कर रखा है. एसआई के मर्डर के बाद से ही पुलिस उसे तलाश कर रही थी.

Advertisement

डीसीपी मेघना यादव ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर राजकुमार दिल्ली पुलिस के कम्युनिकेशन विभाग में तैनात थे. वो अपने परिवार के साथ कस्तूरबा नगर में रहते थे. उनकी बेटी ने बताया कि पापा रोज खाना खाकर वॉक करने जाते थे. रविवार को भी वो घर से बाहर गए थे.

लेकिन जब वो लौटकर घर आए तो उनके कपड़ों पर खून लगा था. उनके चेहरे पर चोट थी. उन्हें घर वाले फौरन अस्पताल ले गए. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. डीसीपी के मुताबिक अभी उनकी मौत की वजह साफ नहीं है. उसका खुलासा पोस्टमार्टम आने के बाद होगा.

डीसीपी मेघना ने बताया कि आरोपी भूरी पकड़ा गया है. जब इंस्पेक्टर राजुकमार से उसकी लड़ाई हुई तो वह अपने दोस्त के साथ मौका-ए-वारदात पर था. आरोपी भूरी का घर मृतक एसआई राजकुमार के आस-पास ही है. पास पड़ोस में रहने वाले लोगों के मुताबिक रविवार को एसआई राजकुमार बदमाश भूरी का वीडियो बना रहे थे. इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

Advertisement

पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है. डीसीपी ने बताया कि जहां घटना हुई है, उस इलाके में पुलिस बूथ भी बनाया गया है. अवैध शराब की धरपकड़ के लिए स्थानीय थाना पुलिस लगातार अभियान चला रही है. विवेक विहार थाने के SHO भी लगातार निगरानी कर रहे हैं.

डीसीपी ने कहा कि एसआई राजकुमार कभी ऐसी शिकायत करने के लिए विवेक विहार थाने नहीं गए. और अगर ऐसा कुछ था तो उसकी जांच की जा रही है. मृतक एसआई के फोन की भी जांच हो रही है. डीसीपी ने माना कि हर जगह थोड़ी बहुत अवैध शराब बिकती है. पुलिस का काम है उसे रोकना. पुलिस ऐसे मामलों में एक्शन लेती है.

मेघना यादव के अनुसार आरोपी भूरी जेल में बंद था. लेकिन बीते अप्रैल माह में ही वो जेल से बाहर आया और अवैध धंधों में लिप्त हो गया. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 से 16 मुकदमे दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement