Advertisement

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा वॉन्टेड बदमाश राणा, 4 राज्यों की पुलिस को थी तलाश

Wanted Criminal राणा पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली की पुलिस ने 50-50 हजार और मध्य प्रदेश की पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था. वो पहले मेवात के कुख्यात बदमाश सल्ली खान के लिए काम करता था, लेकिन बाद में उसने अपना गैंग बना लिया था.

राणा को चार राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी (फोटो- हिमांशु) राणा को चार राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी (फोटो- हिमांशु)
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

देश के चार राज्यों की पुलिस उसे तलाश रही थी. उसके सिर पर सवा लाख का इनाम था. दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ मकोका के तहत केस दर्ज किया था. वो इतना शातिर था कि डेढ़ साल पहले मथुरा के पास मध्य प्रदेश पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला था. मेवात के रहने वाले इस शातिर अपराधी का नाम अरशद उर्फ राणा था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राणा को दिल्ली के बदरपुर बार्ड इलाके से गिरफ्तार किया है. पकड़े जाने से पहले राणा ने भागने की कोशिश भी की और पुलिस पर अपनी .32 बोर की रिवाल्वर से गोली चलाने की धमकी भी दी, लेकिन पुलिस ने राणा को दबोच लिया.

पुलिस के मुताबिक अरशद उर्फ राणा एक शातिर अपराधी है. इसके खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में फिरौती के लिए अपहरण, डकैती, दंगा फसाद और लूट के कई मामले दर्ज है. मध्य प्रदेश पुलिस ने इसे गिरफ्तार भी किया था, लेकिन ये पुलिस की पूरी टीम को गच्चा देकर मथुरा के पास से उनके कब्जे से फरार हो गया था. उस वक्त पुलिस की टीम उसे लेकर कोर्ट जा रही थी.

अरशद उर्फ राणा पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली की पुलिस ने 50-50 हजार और मध्य प्रदेश की पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था. अरशद खान पहले मेवात के कुख्यात बदमाश सल्ली खान के लिए काम करता था, लेकिन बाद में अरशद ने अपना गैंग बना लिया था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने 2011 और 2012 में सल्ली खान समेत उसके गैंग के 17 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. तब पता लगा था कि ये बदमाश कितने खतरनाक हैं. पुलिस के मुताबिक किसी भी अपराध को करने से पहले ये बड़ी गाड़ी लूटते थे, फिर उस लूट की गाड़ी से अपराध को अंजाम देते थे.

पुलिस ने तब पूरे गैंग के खिलाफ मकोका लगाया था. फरार होने के बाद अरशद लगातार पुलिस को डेढ़ साल से चकमा दे रहा था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे उस वक्त दबोचा जब वो अपने एक साथी से मिलने बदरपुर जा रहा था. अब पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement