Advertisement

दिल्ली पुलिस के जवानों की दिलेरी, आग में फंसे लोगों को बचाया

पुलिस को लेकर हमेशा से एक बात कही जाती है कि पुलिस हमेशा देर से ही घटना स्थल पर पहुंचती है. लेकिन इस बात को गलत साबित करने वाली एक घटना दिल्ली से सामने आई है. जहां पहाड़गंज इलाके में एक दुकान में आग लग गई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस के दो जवानों की बहादुरी और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

पुलिस को लेकर हमेशा से एक बात कही जाती है कि पुलिस हमेशा देर से ही घटना स्थल पर पहुंचती है. लेकिन इस बात को गलत साबित करने वाली एक घटना दिल्ली से सामने आई है. जहां पहाड़गंज इलाके में एक दुकान में आग लग गई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस के दो जवानों की बहादुरी और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार रात एएसआई सुशील त्यागी और हेड कांस्टेबल मनोज कुमार नाइट पैट्रोलिंग पर थे. पैट्रोलिंग करते हुए दोनों जवान पहाड़गंज स्थित चूना मंडी की गली नंबर 10 से गुजर रहे थे कि तभी उन्होंने एक घर के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान से धुंआ निकलता हुआ देखा. धुंआ निकलता देख दोनों पुलिसकर्मी दुकान की ओर भागे. मौके पर पहुंच कर दोनों ने देखा कि मकान के अंदर लोग भी फंसे हुऐ थे.

तभी हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने ईंट, पत्थर और हथौड़े की मदद से दुकान का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर शीशे का दरवाजा तोड़ दिया. शीशा तोड़ने के बाद दुकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. दोनों पुलिसकर्मियों ने समझदारी दिखाई और पास के ही एक होटल से आग बुझाने के सिलेंडर लाए और आग पर काबू पाया. दोनों पुलिसकर्मियों की बहादुरी और समझदारी से दुकान में फंसे लोगों की जान बच पाई.

Advertisement

पहाड़गंज दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक है. जहां कई सस्ते होटल और लॉज हैं. दिल्ली घूमने और काम से आए कई लोग इन होटलों और सस्ते लॉज में रुकते हैं. अगर आग पर सही समय पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन पुलिसकर्मियों की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement