Advertisement

यौन शोषण केस: डेरा प्रमुख पर फैसला आने से पहले हाई अलर्ट, धारा 144 लागू

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से जुड़े यौन शोषण केस में 25 अगस्त को फैसला आने की संभावना से पहले अधिकारियों ने हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है. फतेहाबाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू हिसार और सिरसा में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह
मुकेश कुमार
  • चंडीगढ़,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से जुड़े यौन शोषण केस में 25 अगस्त को फैसला आने की संभावना से पहले अधिकारियों ने हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है. फतेहाबाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू हिसार और सिरसा में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं.

डीजीपी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में सीबीआई की एक अदालत द्वारा 25 अगस्त को फैसला देने से पहले राज्य में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अलर्ट पर है. किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर तैयार है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि केंद्र ने भी अर्द्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां मुहैया कराई है. विशेष ध्यान सिरसा, फतेहाबाद और पंचकुला जिलों पर है, जहां खास तौर पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनात की गई है. सोशल मीडिया पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही है. वरिष्ठ अधिकारियों से छोटी से छोटी घटना की भी अनदेखी नहीं करने को कहा गया है.

कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के लिए पड़ोसी राज्यों पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है. हरियाणा और पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में डेरा के अनुयायी हैं. डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के साथ समन्वय स्थापित करने की कोशिश की जा रही है.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि फतेहाबाद जिले में जिला प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत 21 अगस्त तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है. हिसार जिले में निषेधाज्ञा 24 अगस्त को लागू होगी और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी. पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत के आसपास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement