Advertisement

Exclusive: डेरा सच्चा सौदा के 48 लोग हथियारों के साथ हुए गायब!

हरियाणा पुलिस ने अब तक अपने लाइसेंसी हथियार जमा न करवाने वाले 48 डेरा समर्थकों को महज एक नोटिस जारी कर अपना पल्ला झाड़ लिया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मनजीत सहगल/आशुतोष कुमार मौर्य
  • चंडीगढ़,
  • 26 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा पुलिस द्वारा बरती गईं लापरवाहियां एक-एक कर सामने आ रही हैं. ताजा खुलासा डेरे में हथियारों की मौजूदगी के दावों को लेकर है. राम रहीम की गिरफ्तारी के कई दिन बाद सिरसा स्थित उसके डेरा मुख्यालय की तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज तो मिले, लेकिन जितनी बड़ी मात्रा में हथियार होने का दावा लोग कर रहे थे, उसे पुलिस बरामद नहीं कर पाई थी.

Advertisement

अब जाकर खुलासा हुआ है कि हरियाणा पुलिस ने 25 से 28 अगस्त के बीच डेरे के गुंडों को डेरे में जमा गैर कानूनी हथियारों को बाहर ले जाने की खुली छूट दे दी थी. दूसरी ओर हरियाणा पुलिस ने अब तक अपने लाइसेंसी हथियार जमा न करवाने वाले 48 डेरा समर्थकों को महज एक नोटिस जारी कर अपना पल्ला झाड़ लिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डेरे की तलाशी से पहले सिरसा के 150 लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करवाए थे, जिनमें से ज्यादातर डेरा समर्थक थे. जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें से 48 लोगों ने तो अपने पते के रूप में डेरा का ही पता दर्ज करवाया था. इसके बावजूद इन लोगों का आज तक कोई सुराग नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अगस्त में हथियार जमा करवाने वाले लोगों को उनके लाइसेंसी हथियार लौटाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि डेरा के लोगों के हथियार अभी नहीं लौटाए गए हैं.

Advertisement

डेरे में अभी भी हो सकते हैं अवैध हथियार

सूत्रों की मानें तो डेरा और उसके रिहायशी इलाकों में अभी भी हथियार हो सकते हैं. हथियार जमा न करवाने वाले लोगों के पास गैर कानूनी हथियार भी हो सकते हैं. शनिवार को डेरा के कल्याण नगर रिहायशी इलाके में सीवरेज की सफाई के दौरान 32 जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिनमें से 13 जिंदा कारतूस 32 बोर पिस्टल के और 17 जिंदा कारतूस 12 बोर बंदूक के हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कारतूस एक बैग में भर कर नाले में फेंक गए थे, जिससे सीवरेज की पाइप बंद हो गई थी. साथ ही सूत्रों ने आशंका जाहिर की कि बरामद कारतूस डेरा के गुंडों ने पकड़े जाने के डर से नाले में फेंके दिए होंगे.

उल्लेखनीय है कि कोर्ट कमीश्नर एकेएस पवार की निगरानी में ली गई डेरे की तलाशी के दौरान गुरमीत राम रहीम की बदनाम गुफा से AK-47 के कारतूस के खाली डिब्बों के अलावा अन्य कोई हथियार बरामद नहीं हुआ था. कोर्ट कमिश्नर द्वारा हाई कोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में भी कहा गया है कि डेरा के रिहायशी इलाकों की तलाशी कुछ चुनिंदा घरों में ही की गई थी. सूत्रों के मुताबिक अगर हर घर की तलाशी होती तो हथियार मिल सकते थे.

Advertisement

समर्थकों के पास से मिले थे घातक हथियार

राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 28 अगस्त की रात डेरा से राजस्थान गुजरने वाली सड़कों की नाकेबंदी कर डेरा समर्थकों के पास से कई घातक हथियार बरामद किए थे. सिरसा पुलिस ने डेरा से कई घातक हथियार बरामद होने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत आधा दर्जन मामले दर्ज किए, जिनकी जांच चल रही है.

पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने जैसे ही डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की घेराबंदी की तो डेरा समर्थक डर गए और अपने-अपने हथियारों सहित डेरा से छिप-छिपाकर भाग निकले. 28 अगस्त की रात जैसे ही पुलिस ने बाजेकां और नेजियाखेड़ा पर नाका लगाया उसके बाद एक-एक कर कई डेरा समर्थकों को हथियार सहित दबोच लिया गया.

ये हथियार हुए थे बरामद

- पुलिस ने सत्यवीर सिंह नाम के डेरा समर्थक से बजेकां नाके पर 1 एके-47 राइफल, 50 कारट्रेज, एक 9 एमएम की पिस्तौल और 30 कारट्रेज बरामद किए.

- इसी नाके पर नायब सिंह नाम के डेरा समर्थक के पास से पुलिस ने एक 12 बोर की गन बरामद की थी.

- पुलिस ने 28 अगस्त की रात सुखदर्शन नाम के डेरा समर्थक के पास से बजेका चेक पॉइंट पर एक रिवाल्वर, 5 कारट्रेज, एक पिस्टल और 32 बोर की गन के कारट्रेज बरामद किए थे.

Advertisement

- सिरसा पुलिस ने 4 सितम्बर को डेरा से 17 लाइसेंसधारियों से 23 हथियार बरामद किए थे, जिनमें कुछ अत्याधुनिक और मॉडिफाइड हथियार भी थे.

डेरा के खिलाफ बोलने पर मौत का साया

डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ गवाही देने वाले पूर्व सेवदारों और डेरा समर्थकों को अपनी मौत का डर सता रहा है. गुरदास सिंह तूड, खट्टा सिंह, भूपिंदर सिंह गोरा और हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता पुलिस से अपनी जान को खतरा होने का अंदेशा जता चुके हैं. इनके नाम से डेरा के गुंडे खुलेआम जान से मारने की धमकी दे चुके हैं.

इनको डर है कि प्रशासन की अपील के बावजूद हथियार जमा न करवाने वाले 150 डेरा समर्थकों के हथियारों का गलत इस्तेमाल हो सकता है. धमकी देने वालों में डेरा की कुर्बानी गैंग के बदमाश भी शामिल हैं, जिनको गुरमीत राम रहीम ने लोगों की जान लेने और अपनी जान देने के एवज में एक घर और 7-10 लाख रुपये का इनाम देने का भरोसा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement