Advertisement

एक हजार पन्नों की चार्जशीट की वजह से तय नहीं हो सके हनीप्रीत पर आरोप

जेल में बंद राम रहीम की सबसे खास राजदार हनीप्रीत के गुनाहों की फेहरिस्त एक हजार से ज्यादा पन्नों में चार्जशीट की शक्ल में दर्ज है. गुरुवार को उसी एक हजार पन्नों की चार्जशीट के चलते हनीप्रीत पर आरोप तय नहीं हो पाए.

चार्जशीट की वजह से ही हनीप्रीत पर आरोप तय नहीं हो पाए चार्जशीट की वजह से ही हनीप्रीत पर आरोप तय नहीं हो पाए
परवेज़ सागर/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

जेल में बंद राम रहीम की सबसे खास राजदार हनीप्रीत के गुनाहों की फेहरिस्त एक हजार से ज्यादा पन्नों में चार्जशीट की शक्ल में दर्ज है. गुरुवार को उसी एक हजार पन्नों की चार्जशीट के चलते हनीप्रीत पर आरोप तय नहीं हो पाए.

गौरतलब है इस पूरे मामले में हनीप्रीत के साथ अब तक 15 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. गुरुवार को इन लोगों को सेशन जज नीरजा कुलवंत कंसल की अदालत में पेश किया गया, लेकिन इन्हीं में से एक आरोपी प्रदीप कुमार की तरफ से दलील दी गई कि उसको अभी तक अदालत की तरफ से पूरी चार्जशीट की कॉपी नहीं मिली है.

Advertisement

राजस्थान से गिरफ्तार किए गए प्रदीप के मुताबिक उसे सिर्फ 175 पन्ने मिले हैं जो कि आरोप तय करने और बहस करने के लिए पूरे नहीं है. पहले पूरी चार्जशीट सीट पढ़ी जाएगी. उसके बाद ही इस पर बहस की जा सकती है कि आरोपियों पर क्या चार्ज लगे हैं.

गौरतलब है कि हनीप्रीत के खिलाफ FIR नंबर 345 में आईपीसी की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत मामले दर्ज हैं. साथ ही हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले की आरोपी है.

अदालत में गुरुवार की सुनवाई के दौरान आरोप तय नहीं हो पाए. इस मामले में बहस और अगली सुनवाई अब आगामी 21 फरवरी को होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement