Advertisement

राम रहीम के खजाने पर शिकंजा, 90 अकाउंट फ्रीज, विपश्यना से फिर होगी पूछताछ

सिरसा में डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपश्यना इंसा से एसआईटी ने सोमवार को करीब सवा तीन घंटे तक गहन पूछताछ की थी. डीएसपी कुलदीप बैनीवाल ने उससे 100 से ज्यादा सवाल किए, लेकिन वह उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए हैं.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह
मुकेश कुमार/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

सिरसा में डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपश्यना इंसा से एसआईटी ने सोमवार को करीब सवा तीन घंटे तक गहन पूछताछ की थी. डीएसपी कुलदीप बैनीवाल ने उससे 100 से ज्यादा सवाल किए, लेकिन वह उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए हैं. इसलिए उससे दोबारा पूछताछ की तैयारी की जा रही है. वहीं डेरा के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. पीआर नैन और विपश्यना के जवाब में विरोधाभास देखने को मिल रहा है. यदि एसआईटी इनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई, तो इनको गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एसआईटी ने राम रहीम की करीबी हनीप्रीत और डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा से जुड़े कई सवाल विपश्यना और पीआर नैन से किए. दोनों के जवाब में विरोधाभास देखा गया. दोनों ने पंचकूला में हुई हिंसा को लेकर अलग-अलग बातें कही हैं. पीआर नैन पर हिंसा कराने के लिए 5 करोड़ की फंडिंग का आरोप है. इन पैसों से पंचकूला डेरा प्रभारी चामकुमार सिंह ने गुंडों को हिंसा के लिए तैयार किया था. चामकुमार इस वक्त पुलिस की हिरासत में है. उससे पूछताछ जारी है.

90 बैंक अकाउंट फ्रीज, 68 करोड़ मिले

इसके साथ ही डेरा के तीन अकाउंट से करीब 68 करोड़ रुपये मिले हैं. डेरा के करीब 90 बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. राम रहीम के बैंक अकाउंट को भी फ्रीज किया गया है. जिसमें काफी कम रकम रखी हुई थी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि राम रहीम के कमाए हुए सैकड़ों करोड़ रुपये उसके परिवार द्वारा कहां और कैसे गायब कर दिए गए. हैरान की बात है कि मोस्ट वॉन्टेड हनीप्रीत के एचएडीएफसी बैंक अकाउंट को अभी तक फ्रीज नहीं किया गया है, जो 2012 में खुला था.

Advertisement

हनीप्रीत के बारे में पूछे गए 50 सवाल

इससे पहले एसआईटी ने विपश्यना इंसा से पूछताछ की थी. इसकी पूरी जानकारी आजतक के पास है. विपश्यना से 135 सवाल पूछे गए, जिनमें पंचकूला और सिरसा के शाहपुर बेगू और मिल्क प्लांट में हुई आगजनी और दंगों को लेकर सवाल थे. उससे सबसे ज्यादा यानी 50 सवाल हनीप्रीत के बारे में पूछे गए. पूरी पूछताछ वीडियो कैमरा पर रिकॉर्ड भी की गई है. सूत्रों के मुताबिक विपश्यना इन 10 अहम सवालों के जवाब नहीं दे पाई. ये अहम सवाल निम्नलिखित प्रकार से हैं...

इनके जवाब नहीं दे पाई विपश्यना

1. 25 तारीख को राम रहीम के काफिले में इतनी गाड़ियां क्यों गई?

2. पंचकूला कौन-कौन गए थे और कौन-कौन सी गाड़ी में गए थे?

3. पंचकूला में किसने हिंसा भड़काई?

4. डेरे में 9 अगस्त को इतने आदमी क्यों जमा हुए थे?

5. जब सिरसा, पंचकूला में हिंसा हुई तो आप की हनीप्रीत से कब और क्या बात हुई?

6. हनीप्रीत को लेकर रोहतक से लेकर चले तो कहां पहुंचे?

7. हनीप्रीत जब रोहतक से सिरसा आ गई तो वहां से कहां गई?

8. सिरसा में किस के कहने पर दंगे भड़काए गए थे?

9. आगजनी में कौन-कौन लोग हैं?

10. डेरा से लखनऊ सहित अन्य अस्पतालों में 204 डेड बॉडी भेजी गई. इससे डेरे को क्या फायदा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement