Advertisement

राम रहीम के चेलों ने हरियाणा को पहुंचाया 126 करोड़ का नुकसान!

पिछले साल 25 अगस्त के दिन हिंसा का तांडव करने वाले बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम के चेलों ने हरियाणा को 126 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचाया है. यह खुलासाएडवोकेट जनरल द्वारा पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को सौंपी नुकसान के ब्यौरे से हुआ है.

25 अगस्त के दिन हुई थी हरियाणा में हिंसा 25 अगस्त के दिन हुई थी हरियाणा में हिंसा
मुकेश कुमार/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

पिछले साल 25 अगस्त के दिन हिंसा का तांडव करने वाले बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम के चेलों ने हरियाणा को 126 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचाया है. यह खुलासाएडवोकेट जनरल द्वारा पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को सौंपी नुकसान के ब्यौरे से हुआ है.

एडवोकेट जनरल ने हरियाणा पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट को बताया है कि राम रहीम के चेलों ने हरियाणा को कुल 126 करोड़ 68 लाख 71 हजार 700 रुपये का नुकसान पहुंचाया. इसमें से 18.29 करोड़ की संपत्ति, 88.30 करोड़ का राजस्व और 20.08 करोड़ रुपये हिंसा रोकने में खर्च हुए हैं.

Advertisement

डेरा के गुण्डों को काबू करने में पुलिस, सेना और अर्ध सैनिक बलों पर भारी भरकम खर्च करना पड़ा था. जिलों में अंबाला को सबसे अधिक 46.84 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. नुकसान के लिहाज से फतेहाबाद दूसरे नंबर पर है, जिसे 14.87 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

हिंसा पर उतारू डेरा समर्थकों ने सिरसा में कुल 13.57 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया. हिंसा का केंद्र रहे पंचकूला में 10.57 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसके अलावा रोडवेज को 13.91 करोड़, रेलवे को 12.50 करोड़ और एनएचएआई को 1.86 करोड़ का राजस्व घाटा हुआ.

बताते चलें कि पंचकूला हिंसा के दौरान 36 लोगों की मौत हुई थी. हिंसा के बाद स्वत संज्ञान लेते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरे की सभी संपत्तियों को अटैच करने का आदेश दिया था. पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों को नुकसान का ब्यौरा सौंपने का आदेश भी दिया था.

Advertisement

इन दोनों राज्यों में हुए नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति को कुर्क करके की जानी है. गुरमीत राम रहीम के चेलों ने पंजाब को करीब 200 करोड रुपये और उत्तर रेलवे को कुल 75 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया था. रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट आदेश देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement