Advertisement

यौन शोषण केस: गुरमीत राम रहीम के खिलाफ फैसला 25 को, सुरक्षा कड़ी

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ फैसला आने की स्थिति में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का अंदाजा हरियाणा और पंजाब सरकार को भी है. इसी वजह से हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने शनिवार को सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के आसपास के इलाकों का दौरा किया और वहां पर हरियाणा पुलिस फोर्स के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज की कंपनियों की तैनाती की.

पंजाब-हरियाणा में पुलिस सतर्क पंजाब-हरियाणा में पुलिस सतर्क
सतेंदर चौहान/सुरभि गुप्ता
  • चंडीगढ़,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर साध्वियों की तरफ से 2002 में लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में 25 अगस्त को पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी, लेकिन इससे पहले डेरा प्रेमियों और गुरमीत राम रहीम के समर्थकों की तरफ से अल्टीमेटम दे दिया गया है कि अगर ये फैसला गुरमीत राम रहीम के खिलाफ आएगा तो किसी भी तरह के हालात बिगड़ने और कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी.

Advertisement

सड़कों पर उतर सकते हैं लोग

पंजाब के लुधियाना में शनिवार को सैकड़ों डेरा समर्थक सड़कों पर उतरे और सीबीआई के खिलाफ प्रदर्शन किया. इन लोगों का आरोप था कि सीबीआई एक झूठे मामले में गुरमीत राम रहीम को फंसा रही है और गुरमीत राम रहीम पर लगाए गए तमाम आरोप निराधार हैं. इन लोगों ने साफ कर दिया कि अगर अदालत का फैसला गुरमीत राम रहीम के खिलाफ आएगा तो ऐसे में वो सड़कों पर उतरेंगे.

तैयार है हरियाणा पुलिस

वहीं डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ फैसला आने की स्थिति में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का अंदाजा हरियाणा और पंजाब सरकार को भी है. इसी वजह से हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने शनिवार को सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के आसपास के इलाकों का दौरा किया और वहां पर हरियाणा पुलिस फोर्स के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज की कंपनियों की तैनाती की.

Advertisement

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसके अलावा हरियाणा के डीजीपी ने कई और जिलों में भी हालात का जायजा लिया और वहां पर भी सुरक्षा-व्यवस्था के बंदोबस्त कड़े करने के आदेश दिए. पंजाब में भी आला अधिकारी लगातार तमाम जिलों में घूमकर कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रख रहे हैं और पंजाब में डेरा सच्चा सौदा के नामचर्चा घरों के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए हैं.

कई जिलों में धारा 144 लागू

कुल मिलाकर हरियाणा और पंजाब पुलिस की कोशिश है कि अगर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ फैसला आता है, तो ऐसे में किसी भी हाल में डेरा प्रेमियों और गुरमीत राम रहीम के समर्थकों को कानून अपने हाथ में ना लेने दिया जाए. इसी वजह से पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. जरूरत पड़ने पर इंटरनेट सेवाएं भी बंद की जा सकती हैं.

डेरा अनुयायियों की भीड़ जुटनी शुरू

वहीं जब 'आज तक' की टीम सिरसा के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय, जो कि एक हजार एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला है, पहुंची तो देखा कि वहां भी डेरा अनुयायियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. इसके अलावा 25 अगस्त को जिस पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में ये फैसला सुनाया जाएगा, वहां भी अभी से ही हजारों की तादाद में डेरा अनुयायियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement