Advertisement

डीआईडी में डांस करने वाला नाबालिग निकला हत्यारा

दिल्ली पुलिस ने लोधी कॉलोनी में हुई लूट और हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है. जो मशहूर टीवी शो डांस इंडिया डांस में परफोर्म कर चुका है.

नाबालिग आरोपी ने पिछले साल भी एक बच्चे की हत्या की थी नाबालिग आरोपी ने पिछले साल भी एक बच्चे की हत्या की थी
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

दिल्ली पुलिस ने सिनियर सिटिजन मिथिलेश जैन की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी इससे पहले भी आपराधिक वारदात कर चुका है.

दिल्ली की लोधी कॉलोनी में बीते सोमवार की रात सिनियर सिटिजन मिथिलेश जैन की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी. उनकी लाश घर के एक कमरे में बरामद हुई थी. घर से सोने के आभूषण और एक iPad सहित कीमती सामान गायब था.

Advertisement

पुलिस सूत्रो के मुताबिक पकड़े गए नाबालिक ने ही मिथिलेश जैन की हत्या की थी. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ये हत्या उसका पहला गुनाह नहीं थी. बल्कि एक साल पहले भी उसने हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस के हवाले से पता चला कि पिछले साल आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 13 साल के स्वपनेश का अपहरण कर लिया था. नाबालिग आरोपी बच्चे को उत्तराखंड ले गया था, जहां बाद में फिरौती न मिलने उसने बच्चे की हत्या कर दी थी. और उसकी लाश को जिम कार्बेट पार्क में फेंक दिया था.

दरअसल, नाबालिग आरोपी उस वक्त अपनी एक महिला दोस्त के साथ मिलकर बदरपुर में डांस एकेडमी चलाता था. लेकिन वो एकेडमी कुछ दिन में ही बंद हो गई थी. आरोपी और उसकी दोस्त दोनों किसी भी कीमत पर एक चर्चित डांस शो डीआईडी में भाग लेना चाहते थे.

Advertisement

मगर दोनों के पास पैसा नहीं था. 13 साल का मासूम स्वपनेश भी उनकी एकेडमी में जाता था. पिछले साल 15 सितम्बर को नाबालिग ने अपनी महिला दोस्त के साथ मिलकर एक साजिश रची. दोनों ने बहाने से अगवा कर लिया था. और 16 सितम्बर को उसकी बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में आरोपी ने डांस इंडिया डांस टीवी शो में हिस्सा भी लिया था.

बाद में कॉल डीटेल से पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया था. उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया था. नाबालिग होने की वजह से आरोपी जल्द ही छूट गया और उसने एक बार फिर से एक फरवरी को लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए मिथिलेश जैन का कत्ल कर दिया.

नाबालिग हत्यारा एक बार फिर पुलिस की पकड़ में है. उसे फिर से जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया है. अभी उसकी सजा पर फैसला आना बाकी है. लेकिन जिस तरह से कम वक्त में उसने कत्ल की दो संगीन वारदातों को अंजाम दिया है वो बेहद चिंताजनक है और पुलिस के लिए परेशानी भी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement