Advertisement

दिवाली पर बेटियां करती रहीं इंतजार, कार में मिली पिता की लाश!

राइवर की लाश उसी के कार में अर्जनगढ़ मेट्रो से कुछ दूरी पर मिली. शिनाख्त के बाद पता लगा कि मृतक ड्राइवर का नाम दुर्गेश झा है और वह 19 अक्टूबर से लापता था.

बेटियां करती रहीं इंतजार बेटियां करती रहीं इंतजार
तनसीम हैदर/प्रज्ञा बाजपेयी
  • ,
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

दिवाली के दिन 3 बेटियां अपने पिता का इंतजार करती रहीं, लेकिन वह नहीं आए. दिवाली के बाद उनके पिता की लाश बरामद हुई. 21 अक्टूबर को सुबह लगभग 10 बजे एक ड्राइवर की लाश उसी के कार में अर्जनगढ़ मेट्रो से कुछ दूरी पर मिली. शिनाख्त के बाद पता लगा कि मृतक ड्राइवर का नाम दुर्गेश झा है और वह 19 अक्टूबर से लापता था.

Advertisement

एक परिवार का सहारा हमेशा के लिए इस दुनिया से चला गया. तीन बेटियां हमेशा के लिए अनाथ हो गईं. दुर्गेश पेशे से टैक्सी ड्राइवर था. 18 अक्टूबर को वह इसी ईटियोस टैक्सी कार से काम पर गया था. दिवाली वाले दिन उसकी पत्नी से सुबह में बात हुई. वह घर आने वाला था. उसकी पत्नी लगातार फोन करती रही. 21 अक्टूबर को सुबह पुलिस का फोन आया, उसके बाद पता लगा कि दुर्गेश की लाश उसकी कार में पड़ी है. इस घटना के बाद दुर्गेश के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

दिवाली के दिन से गायब दुर्गेश की ये कार अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन से कुछ दूरी पर एक ट्रांसफॉर्मर के पास खड़ी थी. 21 अक्टूबर को कुछ लोगों की नजर इस कार पर पड़ी, तो देखा कि दुर्गेश ड्राइवर की सीट पर बैठा था और आवाज देने के बाद भी कोई हरकत नहीं देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस यहां पहुंची तो पाया कि दुर्गेश की मौत हो चुकी है.

Advertisement

प्राथमिक जांच से लगता है कि दुर्गेश की मौत किसी तरह की जहरीली गैस के कारण हुई थी क्योंकि कार में किसी तरह से फोर्सली एंट्री नहीं थी. हालांकि परिवार को आशंका है कि किसी ने जहर देकर दुर्गेश को मारा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement