Advertisement

छत्तीसगढ़ः नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डीआरजी जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया. इस मुठभेड़ में तीन अन्य जवान घायल भी हुए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

घायल जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है घायल जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • कोंडागांव,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया. इस मुठभेड़ में तीन अन्य जवान घायल भी हुए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस.आर.पी. कल्लुरी ने बताया कि यह मुठभेड़ तब हुई जब डीआरजी और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त टीम मरदापाल पुलिस थानांतर्गत उस जंगल में नक्सल रोधी अभियान चला रही थी.

Advertisement

आईजी ने बताया कि सुरक्षा बलों को राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 350 किलोमीटर दूर स्थित मरदापाल के राणापाल और कुडूर क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिली थी. इसी सूचना के आधार पर मंगलवार को यह अभियान शुरू किया गया था.

Must Read: डीआरजी के लड़ाकों से खौफ खाते हैं नक्सली

कल्लुरी के मुताबिक जब टीम कुडूर गांव के करीब एक वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन कर रही थी, तभी सशस्त्र नक्सलियों के एक समूह ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बल ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में डीआरजी के कांस्टेबल रामप्रसाद नेताम शहीद हो गए. जबकि तीन अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

घायल जवानों की पहचान बाल सिंह मांडवी, चंदन यादव और हरीश चंद मांडवी के तौर पर की गई है. सभी डीआरजी के कांस्टेबल हैं. उन्हें इलाज के लिए विमान से रायपुर पहुंचाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement