Advertisement

फिर पकड़े गए 500-1000 के पुराने नोट, DRI ने जब्त किए 15.75 करोड़

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले का एक बड़ा मकसद कालेधन पर लगाम लगाना भी था. मगर नोटबंदी के ऐलान के 5 महीने बाद भी पुरानी करेंसी का बरामद होना जारी है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में एक बार फिर 15.75 करोड़ रुपये के पुराने नोट (500 और 1000) बरामद हुए हैं.

DRI ने पकड़े 15.75 करोड़ रुपये के पुराने नोट DRI ने पकड़े 15.75 करोड़ रुपये के पुराने नोट
शिवेंद्र श्रीवास्तव/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले का एक बड़ा मकसद कालेधन पर लगाम लगाना भी था. मगर नोटबंदी के ऐलान के 5 महीने बाद भी पुरानी करेंसी का बरामद होना जारी है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में एक बार फिर 15.75 करोड़ रुपये के पुराने नोट (500 और 1000) बरामद हुए हैं.

इंटेलिजेंस की सूचना के बाद डॉयरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास से भारी मात्रा में ये प्रतिबंधित नोट जब्त किए हैं. इस केस की जांच में 20 लोग शक के घेरे में हैं. डीआरआई आशंका जता रही है कि पुराने नोटों को बदलने के पीछे एक गिरोह काम कर रहा है.

Advertisement

फिलहाल डीआरआई की टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि प्रतिबंधित नोटों को बदले जाने की मियाद खत्म होने के बाद नोट मिलने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान है. ऐसे में अगर गौर करें तो आरोपियों के पास से बरामद की गई रकम के जुर्माने का गुणा-भाग किया जाए तो जुर्माने की तीन गुना रकम लगभग 78.75 करोड़ रुपये होगी.

फिलहाल डीआरआई ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. डीआरआई अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि इस गिरोह से जुड़े लोग पकड़े गए इन पुराने नोटों को शायद सोने से बदलने की फिराक में थे.

गौरतलब है कि नोटबंदी के ऐलान के बाद पूरे देश में काले धनकुबेरों के बीच हड़कंप मच गया था. अलग-अलग राज्यों में भारी मात्रा में कालाधन पकड़ में आया था. वहीं आम लोगों को भी पुराने नोटों को बदलवाने आदि की समस्याओं से दो-चार होना पड़ा था. एटीएम के बाहर भी लोगों की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement