Advertisement

शीना मर्डर केसः ड्राइवर ने कहा- 'शीना के बाद बेटे मिखाइल को भी मारना चाहती थी इंद्राणी'

राय ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए अदालत को बताया कि इंद्राणी अपने बेटे मिखाइल को भी मार डालना चाहती थी. राय ने आगे कहा, मार्च 2012 में जब इंद्राणी देश से बाहर थीं, तो उनकी सेक्रेटरी काजल शर्मा ने उसकी 'स्काइप' के जरिए उनसे बात करवाई थी.

ड्राइवर राय को पिछले साल जून में सरकारी गवाह बनाया गया था ड्राइवर राय को पिछले साल जून में सरकारी गवाह बनाया गया था
विद्या/विरेंद्रसिंह घुनावत
  • मुंबई,
  • 29 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

इंद्राणी मुखर्जी के पुराने ड्राइवर श्यामवर राय ने अदालत को शीना बोरा मर्डर केस से जुड़ी अहम जानकारियां दीं. राय ने बताया कि मुख्य आरोपी इंद्राणी ने शीना की हत्या से पहले उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए कई दिन तक किसी सही जगह की तलाश की थी.

राय ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए अदालत को बताया कि इंद्राणी अपने बेटे मिखाइल को भी मार डालना चाहती थी. राय ने आगे कहा, मार्च 2012 में जब इंद्राणी देश से बाहर थीं, तो उनकी सेक्रेटरी काजल शर्मा ने उसकी 'स्काइप' के जरिए उनसे बात करवाई थी. इंद्राणी ने श्यामवर राय से कहा कि वह शीना और मिखाइल को मार डालना चाहती हैं.

Advertisement

राय ने अदालत को बताया कि इंद्राणी ने उसके इस जघन्य अपराध में शामिल होने के एवज में उसे लालच दिया गया था. राय ने दावा किया, 'इंद्राणी ने मुझसे कहा कि वह मेरे बच्चों की देखरेख, उनकी पढ़ाई, परिवार के खर्च संबंधी सभी जिम्मेदारियां संभाल लेंगी. साथ ही मुझे स्थायी नौकरी भी दी जाएगी.'

राय ने आगे बताया कि इंद्राणी ने शीना और मिखाइल को मारने का प्लान बनाने के बाद शवों को ठिकाने लगाने के लिए जगह तलाशने की जिम्मेदारी भी उसे दी थी. इंद्राणी के कहने पर उसने रायगढ़ जिले में रेकी की थी. इंद्राणी भी वह जगह देखने के लिए गई थी और फिर उन्होंने पीटर से फोन पर 'वेल डन' और 'गुड प्लेस' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था.

बताते चलें कि राय को पिछले साल जून में सरकारी गवाह बनाया गया था. फिलहाल इस मामले में अब राय से मंगलवार को पूछताछ की जाएगी. सीबीआई इस केस में मिले सबूतों को अदालत के सामने पेश करेगी. इस दौरान इंद्राणी और संजीव की बेटी विधि भी कोर्ट रूम में मौजूद थी. पीटर ने विधि को गोद लिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि इंद्राणी मुखर्जी पर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप है. इस मामले में इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी ने भी उसकी मदद की थी. शीना पीटर के बेटे राहुल से प्यार करने लगी थी. शीना प्रॉपर्टी में हिस्सा चाहती थी. जिसकी वजह से इंद्राणी ने अपने दोनों बच्चों को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement