Advertisement

एक करोड़ की स्मैक के साथ स्मगलर गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को जीआरपी ने एक किलो स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. जीआरपी ने आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर हुई गिरफ्तारी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर हुई गिरफ्तारी
मुकेश कुमार/IANS
  • लखनऊ,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को जीआरपी ने एक किलो स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. जीआरपी ने आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

प्रभारी निरीक्षक डीके उपाध्याय ने बताया कि रेलवे स्टेशन और ट्रेन में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत जीआरपी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस टीम को प्लेटफार्म नंबर 8-9 पर एक संदिग्ध दिखाई दिया.

जीआरपी ने जब उसे रोककर उसके बैग में तलाशी ली तो सफेद पन्नी में एक किलो अवैध स्मैक बरामद हुई. स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुस्तफा शेख बताया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल से स्मैक लेकर फरक्का एक्सप्रेस से लखनऊ आया था, जहां उसे यह स्मैक खपानी थी. आरोपी मुस्तफा शेख के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. उससे ड्रग्स रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement