नशे में धुत्त सिपाही ने की फायरिंग, एक कर्मचारी की मौत

मेरठ में यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में नशे में धुत्त एक सिपाही ने बोर्ड ऑफिस के दो कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
घटना के बाद लोगों ने किया हंगामा घटना के बाद लोगों ने किया हंगामा
मुकेश कुमार
  • मेरठ,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

मेरठ में यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में नशे में धुत्त एक सिपाही ने बोर्ड ऑफिस के दो कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से गुस्साए बोर्ड के तमाम कर्मचारियों ने हापुड़ रोड पर जाम लगा दिया. आरोपी सिपाही को बर्खास्त करने और मृतक को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे.

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र स्थित यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्ययालय में हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा की कॉपिया जमा होती हैं. इसके मद्देनजर वहां पुलिस फोर्स तैनात की गई है. यहां तैनात सिपाही सतेंद्र शराब पीकर हंगामा करने लगा. बोर्ड ऑफिस के कर्मचारियों के काफी समझाने के बाद भी वह बाज नही आया. उसने गाली देते हुए बोर्ड ऑफिस के रूम में घुस कर अपनी सरकारी रायफल से फायरिंग कर दी.

नशे में धुत सिपाही की राइफल से चली गोली नागेन्द्र नाम के कर्मचारी और परीक्षा कॉपी जमा कराने आए हरिओम को लग गई. इस घटना में नागेन्द्र की  मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरिओम गंभीर रूप से घायल हो गया. अपने साथी कर्मचारी की मौत के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गुस्साए कर्मचारियों को शांत कराया.

जिलाधिकारी मेरठ ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये और कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये दिया जाएगा. इस तरह कुल 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी जाएगी. पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिसके तहत उसको बर्खास्त कर जेल भेजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement