Advertisement

बिहार: शराबी पति को पत्नी ने करवाया गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद अब महिलाएं भी थाने में पहुंचकर अपने पियक्कड़ (शराबी) पतियों की शिकायत करने लगी हैं. ऐसा ही एक मामला सीवान के महादेवा सहायक थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां एक महिला ने अपने पियक्कड़ पति की शिकायत थाने में कर दी. पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बिहार के सीवान जिले की घटना बिहार के सीवान जिले की घटना
मुकेश कुमार/IANS
  • पटना,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद अब महिलाएं भी थाने में पहुंचकर अपने पियक्कड़ (शराबी) पतियों की शिकायत करने लगी हैं. ऐसा ही एक मामला सीवान के महादेवा सहायक थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां एक महिला ने अपने पियक्कड़ पति की शिकायत थाने में कर दी. पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, सीवान जिले के बंगाली पकड़ी गांव निवासी विकास राजभर रोजाना शराब पीकर अपनी पत्नी लाडो देवी के साथ मारपीट करता था. इस क्रम में वह घर का सामान भी फेंक दिया करता था. बुधवार देर शाम लाडो देवी ने थाने में आकर शिकायत की कि उसका पति विकास शराब के नशे में है और घर में उत्पात मचा रहा है.

महादेवा सहायक थाना प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए उसके घर पहुंचकर विकास को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. ब्रेथ एनथलाइजर से जांच के बाद विकास के शराब पीने की पुष्टि हो गई. एक महीने पहले सीवान के मटुक छपरा गांव में एक महिला ने भी पति को शराब के साथ गिरफ्तार कराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement