Advertisement

शराब के नशे में पुलिसवालों ने किया होली पर हुड़दंग, देखिए VIDEO

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होली के मौके पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 15 पुलिसकर्मियों को एसपी डॉ. आशीष ने निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिसकर्मियों में दो सहायक उप निरीक्षक और 13 कांस्टेबल शामिल हैं. पुलिस के जवान होलिका दहन के दूसरे दिन होली मनाते हैं, क्योंकि उस दिन आमजन होली खेलते हैं और पुलिस बल को ड्यटी करनी होती है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ होली पर हुड़दंग मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ होली पर हुड़दंग
मुकेश कुमार
  • भोपाल,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होली के मौके पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 15 पुलिसकर्मियों को एसपी डॉ. आशीष ने निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिसकर्मियों में दो सहायक उप निरीक्षक और 13 कांस्टेबल शामिल हैं. पुलिस के जवान होलिका दहन के दूसरे दिन होली मनाते हैं, क्योंकि उस दिन आमजन होली खेलते हैं और पुलिस बल को ड्यटी करनी होती है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह ग्वालियर में भी पुलिस बल ने मंगलवार को होली मनाई. लेकिन सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पुरानी छावनी थाने के परिसर में कुछ पुलिस वाले हुड़दंग करते नजर आए. इतना ही नहीं कुछ के हाथ में तो शराब की बोतल तक दिख रही है. गाने की धुन पर पुलिस वाले जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं.

इसके साथ ही वायरल वीडियो में पुरानी छावनी थाने का बोर्ड भी साफ दिख रहा है. कई जवान पुलिस वर्दी में तो कुछ सादे कपड़ों में थे. पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने गुरुवार को कहा कि थाने के 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित पुलिसकर्मियों में दो सहायक उपनिरीक्षक और 13 कांस्टेबल शामिल हैं. इस वीडियो की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement