Advertisement

महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक की तेज रफ्तार SUV की बाइक से टक्कर, दो युवकों की मौत

ग्रामीणों का कहना है कि अगर विधायक ने घायल युवकों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की होती तो युवकों को बचाया जा सकता था. विधायक युवकों को बचाना तो दूर मौके से फौरन फरार हो गए.

कांग्रेस विधायक की कार की चपेट में आए 2 युवकों की मौत (सांकतिक तस्वीर) कांग्रेस विधायक की कार की चपेट में आए 2 युवकों की मौत (सांकतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

महाराष्ट्र के साक्री विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक डीएस अहिरे की कार से 2 युवकों की कुचलकर मौत हो गई है. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. कांग्रेस विधायक की तेजरफ्तार एसयूवी कार की बाइक सवार 2 युवकों से भिड़ंत हो गई जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ. इस हादसे के बाद गांव वालों ने नाराजगी जाहिर की और सड़क जाम कर दी.

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि अगर विधायक ने घायल युवकों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की होती तो युवकों को बचाया जा सकता था. विधायक युवकों को बचाना तो दूर मौके से फौरन फरार हो गए.

इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में विधायक कार के पास मोबाइल पर बात करते नजर आ रहे हैं. साथ ही कार में शराब की बोतलें दिखाई दे रही हैं. गांव वालों ने मांग की है कि विधायक पर हिट एंड रन के तहत केस दर्ज किया जाए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कार ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था जिसकी वजह से बाइक पर जा रहे युवकों को कार ने टक्कर मारी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement