Advertisement

ईस्टर्न पेरिफेरल टोल पर रंगदारी के लिए मारपीट, दिल्ली पुलिस का सिपाही गिरफ्तार

प्रभात कुमार ने बताया, ललित शर्मा के घर पर फायरिंग के बाद इन लोगों ने एक्सप्रेस पेरिफेरल रोड पर टोल कर्मियों से रंगदारी मांगी थी. तीनों आरोपी 20 हजार रुपए हर महीने के हिसाब से रंगदारी मांग रहे थे. जिसका विरोध किए जाने पर टोल कर्मियों के साथ इनके द्वारा मारपीट भी की गई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सिपाही समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि यह पेरिफेरल टोल प्लाजा पर रंगदारी मांगते थे और दुहाई गांव में ललित शर्मा के घर मे घुसकर फायरिंग भी की थी. आरोपियों के पास से मुरादाबाद पुलिस ने पिस्टल, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं.

डीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले मुरादनगर निवासी एक शख्स के घर में घुसकर आरोपियों ने फायरिंग की थी. इसके अलावा आरोपी पेरिफेरल टोल प्लाजा पर रंगदारी भी मांगते थे. तीनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस ने साथ ही बताया कि आरोपी टोल प्लाजा से हर महीने 20 हजार रुपए की रंगदारी मांग रहे थे और नहीं देने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे थे, आरोपियों ने टोल प्लाजा पर डराने की नीयत से हवाई फायरिंग भी की थी जो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग टोल प्लाजा के अंदर घुसकर किस तरह से रंगदारी मांग रहे हैं. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान 3 लोग एक स्कॉर्पियो में सवार होकर जा रहे थे. पुलिस को जिन पर संदेह हुआ उन्हें रोका गया और उनकी तलाशी ली गई. जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो पुलिस को अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए. आरोपियों से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 29 जून को मुरादनगर इलाके में कार पार्किंग के विवाद को लेकर इन्होंने ललित शर्मा के घर पर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की थी.

प्रभात कुमार ने बताया, ललित शर्मा के घर पर फायरिंग के बाद इन लोगों ने एक्सप्रेस पेरिफेरल रोड पर टोल कर्मियों से रंगदारी मांगी थी. तीनों आरोपी 20 हजार रुपए हर महीने के हिसाब से रंगदारी मांग रहे थे. जिसका विरोध किए जाने पर टोल कर्मियों के साथ इन्होंने मारपीट भी की थी. इसके अलावा इनके द्वारा एक और अन्य झगड़े की घटना को भी अंजाम दिया गया था. रंगदारी मांगे जाने का मामला टोल कर्मियों ने थाना मुरादनगर में दर्ज कराया था.

Advertisement

प्रभात कुमार ने आगे बताया, पुलिस पूछताछ के बाद तीनों आरोपी राहुल उर्फ रिंकू और निशांत उर्फ निशु को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि उनके दो अन्य साथी भी इनके साथ रहते थे, जिन्हें इससे पहले ही मुरादनगर में घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में जेल भेजा जा चुका है.

उन्होंने बताया कि इनमें से रिंकू उर्फ राहुल नाम का शख्स दिल्ली पुलिस का सिपाही है और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मालवीय नगर में तैनात है, जबकि दूसरा राहुल नाम का शख्स रिंकू उर्फ राहुल का सगा साला है. उन्होंने बताया कि राहुल पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. इससे पहले भी राहुल जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि अभी दिल्ली पुलिस में तैनात रिंकू उर्फ राहुल का इतिहास भी खंगाला जा रहा है और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement