Advertisement

होली पर नशे के कॉकटेल ने छीनीं आठ जिंदगियां

होली पर नशे में धुत होकर 'रंगबाजी' करना कार सवार युवकों की जिंदगी पर भारी पड़ गया. बिल्हौर और शिवराजपुर थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में 'मौत के झपट्टे ने आठ जिंदगियां छीन लीं. बिल्हौर में एक तेज रफ्तार कार मकान की दीवार तोड़कर घर में घुस गई. इसमें कार सवार चार लोगों समेत पांच की मौत हो गई. वहीं शिवराजपुर में एक बाइक मकान से टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.

नशे में धुत होकर 'रंगबाजी' करना पड़ा महंगा नशे में धुत होकर 'रंगबाजी' करना पड़ा महंगा
मुकेश कुमार/IANS
  • कानपुर,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

होली पर नशे में धुत होकर 'रंगबाजी' करना कार सवार युवकों की जिंदगी पर भारी पड़ गया. बिल्हौर और शिवराजपुर थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में 'मौत के झपट्टे ने आठ जिंदगियां छीन लीं. बिल्हौर में एक तेज रफ्तार कार मकान की दीवार तोड़कर घर में घुस गई. इसमें कार सवार चार लोगों समेत पांच की मौत हो गई. वहीं शिवराजपुर में एक बाइक मकान से टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, उत्तरीपुरा निवासी संजीव, संतोष पाल, राजेंद्र पंडित, पप्पू पाल और श्यामजी कार से होली पर रंग खेलने के लिए निकले. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रंग खेलने के बाद सभी वापस घर लौट रहे थे. रास्ते में सभी ने शराब भी पी. नशे में होने के बाद कार चला रहे श्याम जी ने कार की स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया. कार लहराती हुई सड़क के किनारे विनोद सक्सेना के मकान की दीवार तोड़ते हुए घर के अंदर जा घुसी.

पुलिस के मुताबिक, कार के पहियों के नीचे विनोद सक्सेना भी आ गया. घर के बाहर ही पंचर की दुकान है. हादसे के बाद चीख-पुकार मची तो आसपास के लोग दौड़े. मौका पाकर श्यामजी कार छोड़कर भाग निकला. सूचना पर बिल्हौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. कार सवार संतोष पाल, पप्पू पाल, राजेंद्र पंडित और संजीव की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि कार सवार लोगों ने नशा कर रखा था. गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी, नियंत्रण न रख पाने की वजह से बड़ा हादसा हो गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. कार चालक श्यामजी की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि वह भारतीय किसान यूनियन के नेता महेंद्र मिश्रा का बेटा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement