Advertisement

दिल्लीः संपत्ति के विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या

राजधानी दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला की हत्या से सनसनी फैल गई. दिल्ली के बाहरी इलाके एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह प्रापर्टी का विवाद बताया जा रहा है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला की हत्या से सनसनी फैल गई. दिल्ली के बाहरी इलाके एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह प्रापर्टी का विवाद बताया जा रहा है.

दिल्ली के नरेला इलाके में बुजुर्ग महिला अपनी बेटी और दामाद के साथ रहती थी. वहीं मृतका की तीन अन्य बेटियां उनसे अलग रहती हैं. सूत्रों की मानें तो बुजुर्ग महिला के पास एक प्लॉट था, जिसे उनका दामाद अपने नाम करवाना चाहता था.

Advertisement

उस प्लॉट को लेकर बुजुर्ग महिला और उनके दामाद के बीच सोमवार को काफी झगड़ा हुआ था. जिसके बाद मंगलवार की सुबह बुजुर्ग महिला अपने घर में मृत पाई गई. इस घटना के बाद से मृतका का दामाद फरार है.

पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी दामाद कंस्ट्रक्शन का सामान किराए पर देने का काम करता है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की तफ्तीश कर रही हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement