Advertisement

मधु विहार में सरेआम बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या, जांच जारी

बाइक पर सवार दो लोगों ने उषा देवी के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. आशंका है कि लूट-पाट की कोशिश की गई और विरोध करने पर उषा देवी को बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि कत्ल की वजह क्या है, हर एंगल से इस कत्ल की जांच की जा रही है.

घटनास्थल पर खड़ी कार घटनास्थल पर खड़ी कार
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

  • कार में बैठी महिला को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
  • लूट-पाट चलते हत्या का शक, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

दिल्ली से एक सलसनीखेज वारदात सामने आई है जहां सरेआम रोड पर एक बुजुर्ग महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई. शुरुआती जांच में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये हत्या लूटपाट के चलते हुई हो. वहीं पुलिस हर एंगल से इस कत्ल की जांच कर रही है.

Advertisement

इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार घात लगाकर बाइक पर बैठा दिखाई देता है. जैसे ही महिला कार चला कर आगे बढ़ती है, बाइक सवार बदमाश कार का पीछा करता है फिर कार का शीशा तोड़ कर गोली मारकर मौके से फरार हो जाता है.

ये वारदात पूर्वी दिल्ली के मधू विहार इलाके की है. मृतक बुजुर्ग महिला का नाम उषा देवी बताया जा रहा है. सुबह के सात बजे मृतक उषा देवी अपने पति को लेकर कार से मैक्स अस्पताल पटपड़गंज जा रही थीं. उषा देवी के पति की तबियत कई महीनों से खराब चल रही थी और शनिवार की सुबह वो अपने पति को डायलसिस के लिए अस्पताल लेकर जा रही थीं.

जानकारी के मुाताबिक जब वो हसनपुर डिपो के पास पहुंचीं तो मोड़ के पास उनके पति ने उनसे कार को रोकने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वो सामने के शनिदेव के मंदिर में दर्शन करके तुरंत आ जाएंगे. ये कह कर वो सड़क पार करके मंदिर की तरफ चले गए तभी उन्हें गोलियों की आवाज सुनाई दी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ये घटना के वक्त सुबह के साढ़े सात बज रहे थे इसलिए सड़क पर ठीक ठाक ट्रैफिक था. इस बीच बाइक पर सवार दो लोग उषा देवी के पास पहुंचे और उनके सिर में गोली मार कर भाग निकले. आशंका है कि लूट-पाट की कोशिश की गई और विरोध करने पर उषा देवी को बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि कत्ल की वजह क्या है, हर एंगल से इस कत्ल की जांच की जा रही है.

राजधानी में जिस जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया वहां से महज थोड़ी दूरी पर ही डीसीपी पूर्वी दिल्ली का दफ्तर है. वहीं शनिवार के दिन किसानों के मार्च को लेकर पूर्वी दिल्ली में पुलिस की काफी मौजूदगी थी.  यहीं नहीं सभी आला अधिकारी और कई थानों के एसएचओ वहां पहुंचे थे, फिर भी दो बदमाश एक महिला का कत्ल करके आराम से फरार हो गए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वो हर एंगल के कत्ल के इस मामले की जांच कर रही है. मौके से फॉरेंसिक की टीम ने भी सुराग जुटाने की कोशिश की है साथ में आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement