Advertisement

दिल्ली: पुलिस मुठभेड़ में घायल खूंखार बदमाश श्रीकांत रेड्डी अपनी महिला सहयोगी के साथ गिरफ्तार

बदमाश की पहचान श्रीकांत रेड्डी के रूप में हुई. पुलिस का कहना है की रेड्डी बेहद खतरनाक बदमाश है जिस पर कत्ल के दो मामलों सहित कुल 12 मामले दर्ज हैं. इस बीच पुलिस की टीम ने श्रीकांत की महिला दोस्त को भी बाहरी दिल्ली के एक इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

श्रीकांत रेड्डी की तस्वीर श्रीकांत रेड्डी की तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

गुरुवार सुबह चार बजे 2 लूट की वारदात को अंजाम देने वाले खतरनाक बदमाशों से दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ हो गई. बुधवार की रात दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले में एक रात में दो वारदातों की शिकायत पुलिस को मिली. पुलिस का कहना है कि सबसे पहले उनके पास शिकायत आई कि एक बदमाश ने रिवाल्वर दिखा कर सफेद रंग की उसकी बुलेट छीन ली है. उसने पुलिस को ये भी बताया कि उस बदमाश के साथ एक महिला थी.

Advertisement

थोड़ी ही देर में एक और शिकायत पुलिस के पास आई कि सफेद बुलेट पर सवार एक बदमाश ने उसकी दो सोने की चेन छीन ली है. उसने पुलिस को बताया कि बुलेट पर पीछे एक महिला बैठी थी. एक के बाद एक शिकायत मिलने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इलाके में गश्त कर रहे, सभी पीसीआर वैन और पुलिस कर्मियों को सतर्क कर दिया. सभी को इस बात की भी जानकारी दी गई कि बदमाश के साथ एक महिला है और बदमाश सफेद रंग की बुलेट पर है.

दो लूट की वारदातों को साथ मिलकर दिया अंजाम

जानकारी मिलने के साथ ही इलाके में गश्त कर रही पुलिस सतर्क हो गई.  गुरुवार की सुबह करीब चार बजे पुलिस को प्रेमबाड़ी पुल के पास एक सफेद बुलेट पर एक शख्स नज़र आया. खास बात ये थी कि उसके साथ महिला भी थी.

Advertisement

हुलिया मिलने पे सब इंस्पेक्टर हिमांशु ने उसे रुकने को कहा, लेकिन पुलिस के मुताबिक बदमाश रुकने की बजाय भागने लगा. भागते हुए उसने पुलिस टीम पर एक के बाद एक दो राउंड गोलियां चला दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, दो गोली बदमाश को लगी और बदमाश वहीं पर गिर पड़ा. जबकि अंधेरे का फायदा उठा के बदमाश की महिला दोस्त मौके से फरार हो गई.

एनकाउंटर में लगीं दो गोलियां

एनकाउंटर की खबर लगते ही जिले के सभी आला अधिकारी मौके पे पहुंच गए और फरार महिला की तलाश में तुरंत टीमें निकाल दीं. कुछ ही घंटों में उस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला के पास पास से सोने की चेन बरामद कर ली है.

पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया. बदमाश की पहचान श्रीकांत रेड्डी के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि रेड्डी बेहद खतरनाक बदमाश है. इस पे कत्ल के दो मामलों सहित कुल 12 मामले दर्ज हैं. इस बीच पुलिस की टीम ने श्रीकांत की महिला दोस्त को भी बाहरी दिल्ली के एक इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला के पास से लूटी गई दो सोने की चेन भी बरामद कर ली है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement