Advertisement

ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, STF ने 3 बदमाशों को मारी गोली, दो गिरफ्तार

बदमाश ग्रेटर नोएडा के आईटीबीपी गोल चक्कर के नजदीक पेट्रोल पंपप के मालिक की हत्या करने और लूट के मकसद से आए थे लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिल गई और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लग गई.

मिर्ची गैंग का घायल बदमाश (फोटो-पुनीत शर्मा) मिर्ची गैंग का घायल बदमाश (फोटो-पुनीत शर्मा)
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एनकाउंटर हुआ. इसमें एसटीएफ ने तीन बदमाशों को गोली मारी है. बताया जा रहा है कि बदमाश ग्रेटर नोएडा के आईटीबीपी गोल चक्कर के नजदीक पेट्रोल पंप के मालिक की हत्या करने और लूट के मकसद से आए थे लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिल गई और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लग गई. दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

रविवार को पेट्रोल पंप के पास ज्यादा कैश इकट्ठा था और बदमाशों ने इस वारदात के लिए बाकायदा रेकी की थी.  एसटीएफ को मुखबिर से इस वारदात की खबर पहले ही मिल चुकी थी. लिहाजा एसटीएफ ने भी बदमाशों को वारदात से रोकने के लिए जाल बिछा दिया.

जब बदमाश वैगन आर कार से पुलिस को आते दिखे तो पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया. बदमाशों ने एसटीएफ पर गोली चला दी. लिहाजा एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की. शूटआउट में 3 बदमाशों को गोली लगी है और 2 को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और वैगन आर कार बरामद हुई है. एसटीफ का एक आरक्षी सचिन घायल हुआ है. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.

ये बदमाश कुख्यात मिर्ची गैंग के सक्रिय सदस्य हैं जिसके लोगों ने हाल में नोएडा, बुलंदशहर और मेरठ में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.  लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद इन बदमाशों को बरेली में भी कोई बड़ी वारदात करनी थी लेकिन इससे पहले ही ये बदमाश यूपी एसटीएफ के शिकंजे में फंस गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement