Advertisement

एनकाउंटर में इनामी बदमाश घायल, दो दर्जन लूट के मुकदमे हैं दर्ज

शाहजाद गन पॉइंट पर कैश और वाहनों को लूटा करता था. इसने 2017 में नोएडा के थाना 24 में एक पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

मुठभेड़ में शहजाद उर्फ समीर गिरफ्तार (फोटो-तनसीम हैदर) मुठभेड़ में शहजाद उर्फ समीर गिरफ्तार (फोटो-तनसीम हैदर)
aajtak.in/तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा थाना फेस-2 इलाका उस वक्त गोलियों की आवाज से गूंज उठा जब चेकिंग के दौरान पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम का सामना एक 50 हजार के इनामी बदमाश शहजाद उर्फ समीर से हुआ. पहले उसे रुकने का इशारा दिया गया तो बदमाश शहजाद पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया जिसमें क्रॉस फायरिंग हुई और शहजाद के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.

Advertisement

बाद में पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मौके से एक पिस्टल, दो जिंदा और तीन खोखा कारतूस सहित एक दिल्ली आनंद विहार से लूटी हुई शिफ्ट कार बरामद की है. जांच में सामने आया है कि दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद में इसपर लूट के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और शाहजाद नोएडा थाना 24 से लूट के मामले में वांछित चल रहा था.

शहजाद उर्फ समीर शातिर किस्म का लुटेरा है. मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे चेकिंग के दौरान थाना फेस-2 पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने शाहजाद को रोकने का इशारा किया. उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर क्रॉस फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लगने से घायल हो गया. आपको बता दें कि शाहजाद गन पॉइंट पर कैश और वाहनों को लूटा करता था. इसने 2017 में नोएडा के थाना 24 में एक पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही नोएडा में लगभग इसपर डेढ़ दर्जन लूट के मुकदमे दर्ज हैं और पूरे एनसीआर में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement

पुलिस के आलाधिकारियों की मानें तो इसपर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में लगभग दो दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं. मुठभेड़ वाली जगह से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा और तीन खोखा कारतूस सहित एक दिल्ली आनंद विहार से लूटी हुई शिफ्ट कार बरामद की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement