Advertisement

जाकिर नाइक और उनके संगठन IRF पर काले धन का केस दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विवादित इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक और उनके गैर सरकारी संगठन 'इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन' (आईआरएफ) के खिलाफ काले धन को सफेद करने के संदेह में मामला दर्ज करवाया है.

इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक
राहुल सिंह/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विवादित इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक और उनके गैर सरकारी संगठन 'इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन' (आईआरएफ) के खिलाफ काले धन को सफेद करने के संदेह में मामला दर्ज करवाया है.

ईडी ने धनशोधन (रोकथाम) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं दो माह पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी नाइक और आईआरएफ के खिलाफ अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत शिकायत कर चुकी है. बता दें कि नवंबर में एनआईए ने नाइक के खिलाफ नस्लीय आधार पर विभिन्न पंथों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था.

Advertisement

जिसके बाद नाइक के दर्जनों कार्यालयों, आवास, उनके टेलीविजन पीस टीवी के कार्यालय और अन्य जगहों पर छापे मारे गए थे. इसके अलावा उनके गैर सरकारी संगठन आईआरएफ का एक बैंक खाता भी बंद कर दिया गया था. जाकिर नाइक ने कहा था कि वो मीडिया ट्रायल का शिकार हो रहे हैं. उन्हें अभी किसी भारतीय जांच एजेंसी ने तलब नहीं किया है और वो मीडिया ट्रायल के लिए भारत नहीं आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement