कानपुर में इंजीनियर और टीचर ने की खुदकुशी

कानपुर में दो अलग अलग घटनाओं मे एक इंजीनियर और एक ट्यूशन टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामलों की जांच कर रही है.

Advertisement
पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है

परवेज़ सागर

  • कानपुर,
  • 23 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दो अलग अलग घटनाओं मे एक कम्प्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर ने ट्रेन से कटकर जान दे दी जबकि दूसरे मामले में एक ट्यूशन टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले इंजीनियर ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

कानपुर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि नौबस्ता के योगेंद्र विहार निवासी 24 वर्षीय अमित गुप्ता एक कम्प्यूटर इंजीनियर थे. अमित कल शाम कंपनी के काम से घाटमपुर गए थे. देर रात गोविंदपुरी रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि झांसी लाइन पर किसी युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. जिसमें पारिवार पर बड़ा कर्ज होने की बात लिखी थी. अब पुलिस अमित के घर वालों से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया.

उधर, दूसरी घटना नौबस्ता के हंसपुरम इलाके की है. जहां बच्चों को टयूशन पढ़ाने वाले 25 वर्षीय सुधाकर ने अपने कमरे में पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली. उसकी लाश कमरे में लटकी मिली. परिजनों का कहना है कि नौकरी न मिलने से परेशान सुधाकर ने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement