Advertisement

पाकिस्तानी नेटवर्क का खुलासा, करतारपुर कॉरिडोर के फोटो भेजने वाला जासूस गिरफ्तार

गुरदासपुर से एक ऐसे जासूस को गिरफ्तार किया गया है जो करतारपुर कॉरिडोर के चल रहे काम के फोटो पाकिस्तान भेज रहा था. सूत्रों के मुताबिक आरोपी विपिन सिंह व्हाट्सएप के जरिए करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण से संबंधित सूचना और फोटो पाकिस्तान भेज रहा है.

करतारपुर कॉरिडोर के फोटो भेजता था पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के फोटो भेजता था पाकिस्तान
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

भारत की खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में पाकिस्तानी नेटवर्क का खुलासा किया है. मिलिट्री इंटेलिजेंस ने गुरदासपुर से एक ऐसे जासूस को गिरफ्तार किया है जो करतारपुर कॉरिडोर के चल रहे काम के फोटो पाकिस्तान भेज रहा था.

आरोपी की पहचान विपिन सिंह पुत्र मलकीत सिंह के रूप में हुई है, वह गुरदासपुर के तिबड़ी इलाके का रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली कि आरोपी विपिन सिंह व्हाट्सएप के जरिए करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण से संबंधित सूचना और फोटो पाकिस्तान भेज रहा है.

Advertisement

आरोपी ने खुफिया अधिकारियों को बताया कि करतारपुर कॉरिडोर की तस्वीरें और महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए उसे 10 लाख रुपये देने का वादा किया गया था. पाकिस्तानी सूत्र ने उससे करतारपुर कॉरिडोर के अलावा भी अन्य गुप्त जानकारियां देने के लिए कहा था.

खुफिया अधिकारियों ने पकड़े गए जासूस को पुलिस को सौंप दिया है. जिससे पूछताछ के बाद कई खुलासे होने की उम्मीद है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर नेटवर्क की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

गौरतलब है कि कॉरिडोरका काफी हद तक काम पूरा हो चुका है. गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती से पहले करतारपुर कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement