Advertisement

गुजरातः डिप्टी CM को फोन पर शराब की जानकारी देने पर मिली हवालात

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल को फोन पर शराब के गोरखधंधे के बारे में बताने वाले एक पूर्व पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. डिप्टी सीएम और आरोपी कांस्टेबल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो काफी वायरल हो गया था.

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल
गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल को फोन पर शराब के गोरखधंधे के बारे में बताने वाले एक पूर्व पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. डिप्टी सीएम और आरोपी कांस्टेबल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो काफी वायरल हो गया था.

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल को बीते दिनों कई फोन कॉल आए थे. फोन कॉल अवैध शराब की बिक्री, कर्मचारियों द्वारा फिक्स-पे की मांग और आरक्षण की मांग कर रहे पाटीदार समुदाय की ओर से किए गए थे. इन बातचीत के ऑडियो भी खूब वायरल हुए थे.

Advertisement

वहीं इन्हीं ऑडियो रिकॉर्डिंग में एक क्लिप ऐसी भी थी, जिसमें एक शख्स उप-मुख्यमंत्री को खुद की पहचान पुलिस कांस्टेबल के तौर पर देता है. कथित तौर पर कांस्टेबल उप-मुख्यमंत्री को बताता है कि गुजरात में शराबबंदी के बावजूद कैसे गैरकानूनी तौर पर शराब की खरीद-फरोख्त जारी है.

उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल फोन कॉल की जांच के आदेश देते हैं. पुलिस की जांच में पता चलता है कि गोपाल पटेल नाम के शख्स ने उप-मुख्यमंत्री को फोन किया था. पुलिस के अनुसार, गोपाल 2015 में गुजरात पुलिस में कांस्टेबल के पद से इस्तीफा दे चुका है. जिसके बाद शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने गोपाल को पुलिस के नाम का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement