Advertisement

मुंबईः ट्रेन में बरामद हुए पटाखे, नोट में लिखे थे BJP को धमकी भरे संदेश

हावड़ा से मुंबई के लोकमान्य तिलक कुर्ला टर्मिनस पहुंची शालीमार एक्सप्रेस में बुधवार सुबह विस्फोटक मिलने की अफवाह से सनसनी फैल गई. हालांकि जब ट्रेन से बरामद बैग की जांच की गई, तो उसमें से पटाखे मिले.

शालीमार एक्सप्रेस में विस्फोटक मिलने से मुंबई में फैली दहशत शालीमार एक्सप्रेस में विस्फोटक मिलने से मुंबई में फैली दहशत
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

हावड़ा से बुधवार सुबह 11 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक कुर्ला टर्मिनस पहुंची शालीमार एक्सप्रेस में विस्फोटक मिलने की अफवाह से सनसनी फैल गई. नवी मुंबई के एक पुल पर आतंकी संगठन आईएसआईएस के संदेश लिखे जाने के एक दिन बाद हुई इस घटना से मुंबई में दहशत का माहौल पैदा हो गया.

ट्रेन में विस्फोटक होने की खबर पर पूरे स्टेशन को खाली करा लिया गया. इसके बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. इसकी शुरुआती जांच में बताया गया कि शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में एक बैग में जिलेटिन की छड़ जैसी सामग्री मिली. पुलिस ने दावा किया कि बैग के अंदर विस्फोटक पाउडर मिला है.

Advertisement

जब ट्रेन से बरामद बैग और उसके अंदर के सामान की जांच की गई, तो पता चला कि ये विस्फोटक नहीं, बल्कि सिर्फ मामूली पटाखे हैं. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड का कहना है कि तलाशी अभियान के दौरान ट्रेन और प्लेटफॉर्म में विस्फोटक नहीं बरामद हुआ है. ट्रेन से जो संदिग्ध बैग बरामद हुआ है, उसमें से 5-6 इंच के पटाखे, 7-8 इंच की दो वायर और एक छोटी डिफ्यूज बैटरी मिली है. हालांकि बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस के अधिकारी मामले की पूरी जांच में जुटे हुए हैं.

शालीमार एक्सप्रेस में बरामद पटाखे और अन्य सामान

वहीं, इस घटना के बाद मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया गया. विभिन्न स्थानों पर चेकिंग बढ़ा दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. भले ही किसी ने यह डराने या बचकानी हरकत के लिए ही क्यों न किया हो?

Advertisement

पटाखों के साथ बरामद नोट में लिखा था-बीजेपी को दिखा देना है

ये पटाखे उस समय बरामद हुए, जब बुधवार को सुबह शालीमार एक्सप्रेस कुर्ला टर्मिनस पर पहुंची. ट्रेन खाली होने के बाद जब सफाईकर्मी साफ-सफाई करने अंदर गए तो एक सीट के नीचे संदिग्ध बैग मिला. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. पटाखों के साथ एक नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि वे बीजेपी सरकार को दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए इस संदिग्ध बैग को रखने वाले का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement