Advertisement

जामताड़ा में वहशीपन की इंतेहा, हत्या के बाद निकाली मृतक की आंखें… शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस 

जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के आसनबेड़िया पंचायत के पथराबाद गांव में शनिवार सुबह एक अज्ञात का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. क्षत-विक्षत हालत में मिले शव की आंखे निकाल ली गईं थीं. हालांकि, पुलिस का मानना है कि शव की आंखें जानवरों ने नोंची हैं. मृतक युवक की शिनाख्त करने की पुलिस कोशिश कर रही है. 

शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस. शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस.
सत्यजीत कुमार/देवाशीष भारती
  • जामताड़ा,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

झारखंड के जामताड़ा में अपराधियों ने वहशीपन की इंतेहा कर दी. उन्होंने पहले वीभत्स तरीके से एक हत्या को अंजाम दिया. बाद में लाश की आंखें तक निकाल लीं. घटना जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के आसनबेड़िया पंचायत के पथराबाद गांव में शनिवार की सुबह की है. हालांकि, इस मामले में पुलिस की थ्योरी अलग ही है. पुलिस का कहना है कि जानवरों ने मृतक की आंखें नोंच ली हैं. 

Advertisement

बहरहाल, घटना की सच्चाई शव के पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ सकेगी. पुलिस ने एक अज्ञात का शव बरामद किया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के दौरान यह पाया कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. उसके गले पर कटे हुए का निशान है. साथ ही उसकी एक आंख भी निकाल ली गई है. 

लाश की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस 

फिलहाल पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इसी वजह से अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस हर बिंदु पर जांच करने में जुटी हुई है. वहीं, स्थानीय लोगों से भी मदद मांगी गई है कि वे शव की शिनाख्त करने में पुलिस की सहायता करें. इसके अलावा पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी वारदात का खुलासा करने के लिए एक्टिव कर दिया है. 

Advertisement

जानवरों ने नोंची हैं आंखें- एसपी अनिमेष  

इस वीभत्स हत्याकांड की वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लाश की पहचान के लिए तमाम कवायद की जा रही है. उधर, इस मामले में एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा की मृतक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. रात को वो घर से बाहर था. उसकी मौत ठंड से हुई है और उसके बाद जानवरों ने उसके गले समेत अन्य भाग में जख्म पहुंचाए हैं. आंख भी जानवरों ने ही निकाली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement