Advertisement

सैलरी और बोनस मांगा तो केमिकल डालकर जलाया शरीर!

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक कर्मचारी के ऊपर उसकी फैक्ट्री के दबंग कर्मचारियों द्वारा केमिकल डाल कर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित कर्मचारी का आरोप है कि पिछले एक साल का बोनस और दो महीने की सैलरी मांगने पर कंपनी मालिक के इशारे पर उसे परेशान किया जा रहा है.

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हुई वारदात दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हुई वारदात
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक कर्मचारी के ऊपर उसकी फैक्ट्री के दबंग कर्मचारियों द्वारा केमिकल डाल कर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित कर्मचारी का आरोप है कि पिछले एक साल का बोनस और दो महीने की सैलरी मांगने पर कंपनी मालिक के इशारे पर उसे परेशान किया जा रहा है. केमिकल डालकर उसे जलाने की कोशिश की गई है. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के झंडापुर इलाके में रहने वाले शाहरुख खान साहिबाबाद साइट-4 की मीरा एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते हैं. पीड़ित शारुख खान का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से उसे परेशान किया जा रहा है. उसका ट्रांसफर कर चंडीगढ़ स्थित फैक्ट्री में भेज दिया गया. इस पर वह लेबर कोर्ट चला गया. इसके बाद उसे वापस साहिबाबाद भेज दिया गया, लेकिन उसे परेशान किया जाता रहा.

साहिबाबाद वापस आने के बाद रजिस्टर में उसकी एंट्री बंद कर दी गई. इससे वह फिर से लेबर कोर्ट चला गया. इसके बाद फैक्ट्री के दबंग कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे धमका कर उसका मोबाइल भी छीन लिया. किसी तरह फैक्ट्री की छत से कूद कर उसने अपनी जान बचाई. उसका आरोप है कि पिछले दो महीने की सैलरी और एक साल का बोनस भी उसे नहीं दिया गया है. शिकायत के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement