Advertisement

मेहंदी से हाथ पर सुसाइड नोट लिख दी जान, प्रेमी को बताया धोखेबाज

फरीदाबाद की जमाई कॉलोनी में रव‍िवार देर रात हिना नाम की लड़की ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. मरने से पहले उसने अपनी मौत की वजह मेहंदी से अपने हाथ पर लिख दी थी.

सुसाइड नोट (Photo:aajtak) सुसाइड नोट (Photo:aajtak)
तनसीम हैदर
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

प्यार में नाकाम लड़की ने दूसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. मामला फरीदाबाद का है जहां आत्महत्या से पहले लड़की ने अपने हाथ पर मेहंदी से सुसाइड नोट लिखा. इस सुसाइड नोट में एक युवक पर पहले उसे फंसाने और फिर बदनाम करने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस ने लड़की का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है. 

फरीदाबाद की जमाई कॉलोनी में रव‍िवार देर रात हिना नाम की लड़की ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. मरने से पहले उसने अपनी मौत की वजह मेहंदी से अपने हाथ पर लिख दी थी.

Advertisement

ह‍िना ने अपने हाथ पर ब्‍वॉयफ्रेंड सद्दाम का मोबाइल नंबर ल‍िखा. आगे उसने ल‍िखा " मई 2018.. सद्दाम, हर बात इसने शुरू की, बाद में मुझ पर झूठा इल्‍जाम लगाया और सब खत्‍म." 

लड़की के परिवार वालों ने बताया क‍ि  2 साल पहले हिना बिहार में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही थी जहां उसके दूर के रिश्तेदार सद्दाम से दोस्ती हो गई. कुछ समय तक दोनों के बीच रिश्ते रहे और इसी बीच अपनी पढ़ाई पूरी कर वह फरीदाबाद वापस आ गई. आरोप है कि फरीदाबाद आने के बादसद्दाम ने उसे बदनाम कर दिया और इसी बदनामी के चलते उसने अपने घर की दूसरी मंजिल से कूद कर मौत को गले लगा लिया.

वहीं,  पुलिस ने लड़की का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिवार को सौंप दिया है और अब जांच की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement