Advertisement

दिल्ली के बाद अब मेरठ के ATM से निकला 2000 का 'चूरन वाला नोट'

दिल्ली के बाद अब मेरठ के एक एटीएम से चिल्ड्रन बैंक लिखा हुआ चूरन वाला नोट निकलने का मामला सामने आया है. 2000 रुपये के इस नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक की जगह पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा हुआ है. पूरे मामले में बैंक अफसरों ने आरबीआई मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है.

ATM से निकला चिल्ड्रन बैंक लिखा हुआ चूरन वाला नोट ATM से निकला चिल्ड्रन बैंक लिखा हुआ चूरन वाला नोट
राहुल सिंह
  • मेरठ,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

दिल्ली के बाद अब मेरठ के एक एटीएम से चिल्ड्रन बैंक लिखा हुआ चूरन वाला नोट निकलने का मामला सामने आया है. 2000 रुपये के इस नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक की जगह पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा हुआ है. पूरे मामले में बैंक अफसरों ने आरबीआई मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है.

मामला मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे स्थित पीएनबी के एटीएम का है. दरअसल सोमवार को मंगलपांडे नगर स्थित रामगढ़ी निवासी प्राइमरी शिक्षक सुनील दत्त शर्मा पीएनबी के एटीएम पर दस हजार रुपये निकालने के लिए पहुंचे थे. दोपहर तकरीबन 2 बजे उन्होंने एटीएम से दो-दो हजार रुपये के पांच नोट निकाल लिए.

Advertisement

नोटों को गिनने के बाद जेब में रख वह एटीएम से बाहर निकल गए. उन नोटों को लेकर जब वह पेमेंट करने के लिए दुकानदार के पास पहुंचे तब नकली नोटों का खुलासा हुआ. चिल्ड्रन बैंक लिखे नोट पर 'चूरन लेबल', 'दो हजार नंबर', 'बच्चों की सरकार' जैसे शब्द लिखे हुए हैं.

नोटों पर लिखे नंबरों की जगह पर छह जीरो बने हुए हैं. जिसके बाद सुनील शर्मा ने पीएनबी मंगलपांडे नगर में इसकी शिकायत दर्ज कराई. बैंक अफसरों ने मामले में पूरी रिपोर्ट बनाकर नकली नोट सहित आरबीआई मुख्यालय भेज दी है. बताते चलें कि हाल ही में दिल्ली के संगम विहार इलाके स्थित एक एटीएम से 2000 रुपये के नकली नोट निकले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement