Advertisement

दिल्ली के सफरदजंग अस्पताल में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर

दिल्ली में स्थित सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों ने एक फर्जी डॉक्टर को पकड़ लिया. आरोपी खुद को एसोसिएट प्रोफेसर बता रहा था. वह लोगों को एम्स और सफरदजंग अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पैसों की वसूली भी करता था. आरोपी की पहचान अविनाश आनंद के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. अस्पताल प्रशासन ने उसके खिलाफ शिकायत की है.

आरोपी अविनाश आनंद आरोपी अविनाश आनंद
मुकेश कुमार/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

दिल्ली में स्थित सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों ने एक फर्जी डॉक्टर को पकड़ लिया. आरोपी खुद को एसोसिएट प्रोफेसर बता रहा था. वह लोगों को एम्स और सफरदजंग अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पैसों की वसूली भी करता था. आरोपी की पहचान अविनाश आनंद के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. अस्पताल ने उसके खिलाफ शिकायत की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अविनाश आनंद लोगों को बताता था कि वह सफदरजंग में हड्डी विभाग में है. आरोपी ने दोनों ही प्रतिष्ठित अस्पतालों की फर्जी मुहर भी बनवा रखी थी. वह इन स्टैम्प के माध्यम से मरीजों को रेफर भी करता था. उसने फेसबुक और ट्विटर प्रोफाइल में अपना परिचय एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में दिया है.

आरोपी ने हाल ही में एक मरीज से 15 हजार रुपये लिए थे. उसने सफदरजंग अस्पताल में इस मरीज को यह कहकर भर्ती करा दिया कि वह एम्स का मरीज है. यहां उसे वार्ड 27 में 20 नंबर बेड दिया गया था. इस दौरान सफदरजंग अस्पताल में हड्डी रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बलविंदर सिंह को कुछ शक हुआ. वह ज्यादातर एम्स के डॉक्टरों को जानते हैं.

उन्होंने सोमवार को मरीज से ही आरोपी अविनाश को फोन करवाया और उसे वार्ड में बुलाया. जब अविनाश से पूछताछ की गई तो वह डर गया. उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह फर्जी डॉक्टर बनकर मरीजों को लालच देता था. वह यह भी कहता था कि वह 20 से 50 हजार में उनका पूरा इलाज करा देगा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement