Advertisement

फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर लूट की कोशिश नाकाम, IT अफसर बनकर आए लुटेरे

दिल्ली के मालवीय नगर में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर आए बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूटपाट की कोशिश की, लेकिन घरवालों ने शक होते ही शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने पांच बदमाशों को धर दबोचा. एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली के मालवीय नगर में फिल्मी अंदाज में लूट की कोशिश दिल्ली के मालवीय नगर में फिल्मी अंदाज में लूट की कोशिश
मुकेश कुमार/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

दिल्ली के मालवीय नगर में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर आए बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूटपाट की कोशिश की, लेकिन घरवालों ने शक होते ही शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने पांच बदमाशों को धर दबोचा. एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर मालवीय नगर के एक घर में सुबह 6 लोग इनकम टैक्स अफसर बनकर दाखिल हुए. पूरे घर को लॉक कर सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए. घर में रखे कैश और ज्वैलरी पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया. घर में दाखिल हुए एक शख्स ने बताया कि इस परिवार पर 20 करोड़ का इनकम टैक्स का नोटिस है.

इसी दौरान पीड़ित परिवार को इनकम टैक्स अफसर बनकर आए लोगों पर शक हुआ. उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने के बाद एक फर्जी अधिकारी वहां से भाग निकला, लेकिन लोगों ने बचे हुए आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी हरियाणा नंबर की गाड़ी से आए थे. उस पर भारत सरकार का लोगो भी लगा था. इनमें इनकम टैक्स का एक असली अफसर भी शामिल था, जिसकी मदद से ये लोग इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे. सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस पूछताछ कर रही है. एक फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement