Advertisement

नकली पान मसाला बनाने वाली दो फैक्ट्रियां सील, 6 गिरफ्तार

यूपी की राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने आजादनगर और बरौरा में छापेमारी कर नकली पान मसाला बनाने की दो अवैध फैक्ट्री को सील कर दिया है. इस कार्रवाई में छह लोगों को गिरफ्तार करके दो मशीनों को जब्त कर लिया गया है. इलाके में नौ और अवैध फैक्ट्रियों की जानकारी मिली है, जिन्हें चिह्नित करके उन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी है.

पान मसालों का नकली माल भारी मात्रा बरामद पान मसालों का नकली माल भारी मात्रा बरामद
मुकेश कुमार/IANS
  • लखनऊ,
  • 04 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

यूपी की राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने आजादनगर और बरौरा में छापेमारी कर नकली पान मसाला बनाने की दो अवैध फैक्ट्री को सील कर दिया है. इस कार्रवाई में छह लोगों को गिरफ्तार करके दो मशीनों को जब्त कर लिया गया है. इलाके में नौ और अवैध फैक्ट्रियों की जानकारी मिली है, जिन्हें चिह्नित करके उन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी है.

पुलिस ने बताया कि ठाकुरगंज इलाके में दो जगहों पर नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली थी. इस पर सोमवार को वहां छापा मारा गया. दोनों ही जगहों पर कमला पसंद और रायल नाम के पान मसालों का नकली माल भारी मात्रा बरामद किया गया. नकली पान मसाला और मशीनों को जब्त कर अवैध फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया.

थाना प्रभारी समर बहादुर यादव ने बताया कि असली कमला पसंद और रायल पान मसाला की कंपनियों के मालिकों को थाने पर बुलाया गया. उन्होंने बताया कि ना ही बरामद माल उनका है और न ही फैक्ट्रियां उनकी हैं. उन लोगों ने बताया कि एक फैक्ट्री को चलाने पर एक महीने में सरकार को बतौर राजस्व 12 लाख रुपये देने पड़ते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement