Advertisement

मथुरा में पकड़ा गया फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने सेना, केंद्र और राज्य के खुफिया विभागों सहित भारत संचार निगम लिमिटेड से मिली सूचना के आधार पर रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चल रहे एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कई इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मुकेश कुमार
  • मथुरा,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने सेना, केंद्र और राज्य के खुफिया विभागों सहित भारत संचार निगम लिमिटेड से मिली सूचना के आधार पर रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चल रहे एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कई इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त किए गए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने बताया कि फर्जी तरीके से निजी एक्सचेंज चलाने में इस गिरोह के कई सदस्य मेरठ और गाजियाबाद में भी पकड़े जा चुके हैं. ये लोग वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल वीओआईपीएस ऐप के जरिए अंतरराष्ट्रीय कॉलों को स्थानीय बनाकर हर महीने लाखों रुपये की मोटी कमाई कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोग एक चीनी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को स्थानीय कॉल्स में तब्दील कर करोड़ों रुपये का चूना लगाते आ रहे थे. इस गिरोह के सरगना निशांत शर्मा को मेरठ में भी ऐसे ही मामले में पकड़ा जा चुका है. वह मूलत: इलेक्ट्रानिक्स से बीटेक डिग्री धारक है. हरियाणा का रहने वाला है.

सेना, केंद्र सरकार और स्थानीय खुफिया सूत्रों से जानकारी मिल रही थी कि कोई अनधिकृत व्यक्ति या समूह निजी तौर पर एक्सचेंज का संचालन कर रहा है जिससे खास तौर पर खाड़ी देशों, यूरोप और अमेरिकी शहरों में कॉल कराई जा रही है. पुलिस को भारत संचार निगम लिमिटेड के स्थानीय विशेषग्यों ने भी आगाह किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement