Advertisement

इलाहाबाद: एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या

इलाहाबाद के गंगापार नवाबगंज थाना क्षेत्र के जूड़ापुर गांव में रविवार की देर रात अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.

इलाहाबाद के नवाबगंज में हुई वारदात इलाहाबाद के नवाबगंज में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • इलाहाबाद,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

इलाहाबाद के गंगापार नवाबगंज थाना क्षेत्र के जूड़ापुर गांव में रविवार की देर रात अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इसमें एक दंपति मक्खन लाल, उनकी पत्नी और उनकी दो बेटियां वंदना और निशी शामिल हैं. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

नशे में भांजे ने की मामा की हत्या
वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में रिश्तों का कत्ल करते हुए शराब में नशे में लड़ाई के बाद भांजे ने मामा की गला घोंटकर हत्या कर दी. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मुकदमा दर्ज करते हुए फरार आरोपी भांजे की तलाश में जुट गई है.

शराब के शौकीन थे मामा और भांजे
पुलिस के मुताबिक, इंदिरा नगर के सेक्टर 10 के अरविंदो पार्क चौकी के पास 10/367 में रहने वाले विष्णु गोपाल (45) सिविल अस्पताल में कर्मचारी थे. तीन दिनों से बाराबंकी के सराय रामकोट निवासी चचेरा भांजा उनके घर रहने आया था. दोनों शराब के शौकीन थे. विष्णु की पत्नी आने बच्चों के साथ मायके गई थी.

मामले की जांच कर रही है पुलिस
घर पर विष्णु की मां मायादेवी मकान के ऊपरी कमरे मे सोने चली गई थीं. देर रात दोनों ने शराब पी थी. किसी बात पर हुए विवाद के बाद भांजे कल्लू सिंह ने मामा की गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. रविवार सुबह जब उस की मां नीचे आयी तो बेटे को मृत देख कर चिल्लाने लगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement