Advertisement

जुड़वां बेटों ने कबूला- 'मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो मार डाला'

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि राजकुमार के एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध थे. पुलिस ने कथित महिला और उसके दो जुड़वां बेटों से पूछताछ की.

अवैध संबंध बने कत्ल की वजह (सांकेतिक तस्वीर) अवैध संबंध बने कत्ल की वजह (सांकेतिक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में हुए उबर कैब मालिक की हत्या मामले को क्राइम ब्रांच ने सुलझाने का दावा किया है. अवैध संबंधों के चलते राजकुमार की हत्या की गई थी. हत्या के दो मुख्य आरोपी मृतक की प्रेमिका के बेटे बताए जा रहे हैं. पुलिस ने कुल 4 लोगों को अरेस्ट किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले पुलिस को उबर कैब के मालिक राजकुमार का शव उसकी गाड़ी से ही बरामद हुआ था. पुलिस इस वारदात के बाद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि राजकुमार के एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध थे. पुलिस ने कथित महिला और उसके दो जुड़वां बेटों से पूछताछ की.

Advertisement

इस दौरान महिला के बेटों पर पुलिस को शक हुआ. जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों दोनों भाइयों ने राजकुमार को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिसके बाद आरोपियों ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर राजकुमार को मारने का प्लान बनाया.

प्लान के मुताबिक उन्होंने राजकुमार को मौत के घाट उतार डाला. जिसके बाद उसके शव को गाड़ी में डालकर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक की पत्नी पुलिस की इस थ्योरी से इत्तेफाक नहीं रखती है. पत्नी की मानें तो पुलिस उसके पति के चरित्र पर लांछन लगा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement