Advertisement

फरीदाबाद: बोरे में मिली बच्चे की लाश, तीन दिन से था लापता

हंस के पिता अनाज मंडी में चाय की दुकान चलाते हैं और तीन दिन पहले हंस अपने पिता की दुकान पर था जहां से वह घर के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पंहुचा.

अनाज मंडी में बोरे में मिला 9 वर्षीय बच्चे का शव अनाज मंडी में बोरे में मिला 9 वर्षीय बच्चे का शव
तनसीम हैदर/परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

फरीदाबाद के तिगांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब नौ साल के बच्चे का शव इलाके की अनाज मंडी के पास एक बोरे में मिला. बच्चा तीन दिन पहले लापता हुआ था. अनाज मंडी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने सबसे पहले बच्चे के शव को देखा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

दरअसल 9 वर्षीय हंस 23 अगस्त को अचानक लापता हो गया था. हंस के पिता अनाज मंडी में चाय की दुकान चलाते है और तीन दिन पहले हंस अपने पिता की दुकान पर था जहां से वह घर के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पंहुचा. परिजनों ने हंस की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. बच्चे के पिता और स्थानीय निवासियों के अनुसार आज एक व्यक्ति जब बेसमेंट में पहुंचा तो उसे एक कट्टे में बच्चे का शव दिखा, इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया, बाद में बच्चे की पहचान लापता छात्र हंस के रूप में हुई. हालांकि परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

पुलिस का कहना है कि बच्चे के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. अभी यह पता नहीं चल सका है कि बच्चे की हत्या कैसे की गई, फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा कि बच्चे की हत्या कैसे की गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement