Advertisement

हरियाणाः दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, तेजाब पिलाकर मार डाला

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में दहेज की खातिर एक विवाहिता को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला को तेजाब पिलाकर मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने इस संबंध में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने इस संबंध में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में दहेज की खातिर एक विवाहिता को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला को तेजाब पिलाकर मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना फरीदाबाद के पल्ला इलाके की है. दरअसल, बिहार के जिले समस्तीपुर निवासी सज्जन झा ने अपनी बेटी प्रीति की शादी 2012 में फरीदाबाद के एक युवक संग की थी. उन्होंने अपनी बेटी की शादी में हैसियत के हिसाब से 10 लाख रुपये खर्च किये थे.

Advertisement

आरोप है कि बावजूद इसके ससुराल वाले तभी से उनकी बेटी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उनकी बेटी ने उन्हें कई बार इस बारे में बताया था. कई बार सज्जन बेटी के कहने पर उसके पति और सास-ससुर से बात करने के लिए आए लेकिन उनकी बेटी के ससुराल वाले उन्हें मारने-पीटने पर उतारु हो गए.

दोनों पक्षों के बीच बाद में सामाजिक समझौता हुआ और सज्जन अपनी बेटी का घर बिगड़ने के डर से उसे उसके हाल पर छोड़ कर चले गए. अब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को तेज़ाब पिला कर उसकी हत्या कर दी गई है. अपनी बेटी को सदा के लिए खो चुका पिता अब कानून से न्याय की गुहार लगा रहा है.

वह आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग कर रहा है. उनका कहना है कि उसके नाती को भी उनके हवाले कर दिया जाए. नहीं तो बेटी के ससुराल वाले उसकी भी हत्या कर देंगे.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि उन्हें मेट्रो अस्पताल से महिला के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस अस्पताल पहुंची तो महिला बयान देने की स्थिति में नहीं थी, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 बी, 34 के तहत मुकदमा लिख लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement