Advertisement

फरीदाबाद पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझाई अपहरण की गुत्थी

पुलिस अक्सर अपनी लेट-लतीफी के लिए जानी जाती है. मगर फरीदाबाद में पुलिस ने अपहरण की एक गुत्थी को महज 12 घंटे में ही सुलझा लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मासूम बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया है.

फरीदाबाद पुलिस ने 12 घंटे में ढूंढ निकाला अगवा बच्चे को फरीदाबाद पुलिस ने 12 घंटे में ढूंढ निकाला अगवा बच्चे को
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • फरीदाबाद,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

पुलिस अक्सर अपनी लेट-लतीफी के लिए जानी जाती है. मगर फरीदाबाद में पुलिस ने अपहरण की एक गुत्थी को महज 12 घंटे में ही सुलझा लिया. पुलिस ने अगवा किए गए बच्चे को महज 12 घंटे के अंदर ही बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार लिया. पुलिस की इस सक्रियता से परिजन काफी खुश हैं. वहीं आरोपी अपने गुनाह पर पछतावा कर रहा है.

Advertisement

मामला फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का है. यहां एक 6 साल के बच्चे को उसके पड़ोसी ने ही अगवा कर लिया. आरोपी ने बच्चे के परिजनों को फोन कर 50 हजार रूपए की फिरौती की मांग की. जिसके बाद बच्चे की मां ने पुलिस को घटना की सूचना दी. बच्चे के अगवा होने की सूचना से पुलिस फौरन हरकत में आई और आरोपी की तलाश में जुट गई.

पुलिस ने उस नंबर को सर्विलांस पर लगाया जिस नंबर से फिरौती के लिए फोन किया गया था. पुलिस को उसकी लोकेशन आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास मिली. पुलिस ने फौरन जीआरपी और रेलवे पुलिस की मदद से तलाशी अभियान चलाया. मगर तब तक आरोपी बच्चे को लेकर निकल चुका था. जिसके बाद बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों को ट्रैक किया गया.

Advertisement

साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा था. आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और आरोपी को इलाहाबाद से गिरफ्तार कर बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया गया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी अपने किए पर पछतावा कर रहा है. वहीं बच्चे के परिजन पुलिस की सक्रियता से काफी खुश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement