Advertisement

दिल्ली के कारोबारियों से लाखों की लूट करने वाले पुलिसकर्मी गिरफ्तार

दिल्ली से पुरानी करेंसी बदलवाने के लिए फरीदाबाद आए दो व्यापारियों से दो पुलिसकर्मियों ने लाखों रुपये छीन लिए और उन्हें डरा धमकाकर भगा दिया. बाद में व्यापारियों की शिकायत पर दोनों पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
परवेज़ सागर
  • फरीदाबाद,
  • 04 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

दिल्ली से पुरानी करेंसी बदलवाने के लिए फरीदाबाद आए दो व्यापारियों से दो पुलिसकर्मियों ने लाखों रुपये छीन लिए और उन्हें डरा धमकाकर भगा दिया. बाद में व्यापारियों की शिकायत पर दोनों पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

वारदात फरीदाबाद के सेक्टर दो की है. जहां दिल्ली से दो कारोबारी करीब 53 लाख रुपये की पुरानी करेंसी बदलवाने के लिए आए थे. तभी बल्लभगढ़ की अग्रसेन पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और उनसे 53 लाख रुपये छीन लिए फिर डरा धमकाकर उन्हें वहां से भगा दिया.

Advertisement

इनकम टेक्स विभाग को इसकी सुचना दी है । पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मियों से 50 लाख 96 हज़ार रुपए की नकदी बरामद कर ली है वही बाकी अन्य की तलाश जारी है ।

डीसीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली के दो व्यापारियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2 पुलिसकर्मियों ने अन्य दो लोगों के साथ मिलकर बीते मंगलवार की रात उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तभी से मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी.

डीसीपी ने बताया कि दोनों व्यापारियों को जितेंद्र धनखड़ नामक एक युवक ने फोन करके बुलाया था. उसने कहा था कि उसका भाई एनआरआई है, वह उनकी रकम को 60 प्रसेंट कमीशन लेकर बदलवा देगा. जैसे ही दोनों व्यापारी युवक के बताए पते पर एक मकान में पहुंचे. वहां दोनों पुलिसकर्मी जा धमके.

Advertisement

हेड कांस्टेबल दिनेश और देवेन्द्र ने व्यापारियों से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और उन्हें वहां से भगा दिया. दोनों पुलिसकर्मी अग्रसेन पुलिस चौकी की राइडर सेवा में तैनात थे.

व्यापारियों की शिकायत के बाद मामला आला अधिकारियों की जानकारी में भी आ गया. जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कब्जे से 50 लाख 96 हज़ार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. डीसीपी के मुताबिक़ आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement