Advertisement

फरीदाबाद: कहासुनी में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी, एक युवक की मौत, कई घायल

युवक की मौत के बाद बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में पीड़ित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पीड़ितों ने पुलिस पर आरोपियों को भगाने का आरोप लगाया है.

प्रतीकात्म फोटो प्रतीकात्म फोटो
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

  • दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी में युवक की हत्या
  • दोनों पक्षों के कई लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

फरीदाबाद की सुभाष कॉलोनी में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर चाकू चले. इस झगड़े में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए. इनमें से 2 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

युवक की मौत के बाद बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को भगाने का आरोप लगाया और एम्बुलेंस को तोड़ने के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. बहरहाल, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पीड़ित परिवार के सदस्य का आरोप है कि चाकुओं से गोदकर उसके भाई का मर्डर कर दिया गया. उनकी मानें तो आरोपी अस्पताल में थे और पुलिस भी मौके पर थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया.

वहीं, मौके पर पहुंचे एसीपी जयवीर राठी ने बताया कि सुभाष कॉलोनी में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में सोनू नाम के एक युवक की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी परिजन लिखकर शिकायत देंगे. पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement