Advertisement

फरीदाबाद: दुकान का गेट तोड़ 50 हजार की चोरी, CCTV भी तोड़ा

चोर ब्लेड से डिपार्टमेंटल स्टोर का ताला काटकर अंदर घुस गए. सीसीटीवी से पता लगा रहा है कि चोर काफी देर तक डिपार्टमेंटर के अंदर घूमते रहे. फिर चोरों ने गल्ले में रखी सारी नकदी चुरा ली, जो 50 हजार रुपये के करीब थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अनुज मिश्रा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • फरीदाबाद,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में चोरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं लग रहा. चोरों ने एक दुकान का गेट तोड़कर 50 हजार रुपये नकद चुरा लिए. इतना ही नहीं चोरों ने पुलिस की पकड़ में न आने के लिए दुकान में लगा CCTV भी तोड़ डाला.

फरीदाबाद के सेक्टर 3 में चोरी की यह वारदात हुई है. चोरों ने CCTV तो तोड़ डाला, लेकिन पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है और चोरों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है.

Advertisement

फरीदाबाद सेक्टर 3 में स्थित अग्रवाल आटा चक्की में चोर दरवाजा मोड़कर अंदर घुसे और वहां से करीब 50 हजार रुपये नकदी चोरी करके ले गए. दुकानदार मनीष अग्रवाल ने बताया कि चोर उनकी दुकान में लगा CCTV कैमरा भी तोड़ दिया.

इसके बाद चोर ब्लेड से डिपार्टमेंटल स्टोर का ताला काटकर अंदर घुस गए. सीसीटीवी से पता लगा रहा है कि चोर काफी देर तक डिपार्टमेंटर के अंदर घूमते रहे. फिर चोरों ने गल्ले में रखी सारी नकदी चुरा ली, जो 50 हजार रुपये के करीब थी.

मनीष की मानें तो शनिवार की सुबह जब वह डिपार्टमेंटल स्टोर खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि CCTV टूटा हुआ है और बाहर की जाली का दरवाजा भी मुड़ा हुआ है. मनीष ने डिपार्टमेंटल स्टोर के अंदर जाकर देखा तो वहां सारा सामान बिखरा हुआ था.

Advertisement

उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात का मुआयना किया. सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस जांच में जुट गई है और उनका कहना है कि जल्द ही चोर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement