Advertisement

फरीदाबाद में चाकू से गोदकर बैंक कर्मचारी की हत्या

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक पुलिस चौकी से महज कुछ मीटर की दूरी पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक दिल्ली की यस बैंक शाखा में कार्यरत था. वारदात उस वक्त हुई जब वह रात के वक्त अपने घर लौट रहा था.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक पुलिस चौकी से महज कुछ मीटर की दूरी पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक दिल्ली की यस बैंक शाखा में कार्यरत था. वारदात उस वक्त हुई जब वह रात के वक्त अपने घर लौट रहा था.

हत्या की यह घटना फरीदाबाद के सेक्टर 21 बी की है. जहां पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर देर रात 28 वर्षीय कमल नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या की दी गई. मृतक कमल दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में यस बैंक की शाखा में काम करता था. वह बैंक से देर रात वापस अपने घर लौट रहा था, तभी लूट के इरादे से कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया.

Advertisement

विरोध करने पर हमलावरों ने उसे चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कमल की मौत का कारण पहले सड़क हादसा बताया था. बाद में परिजनों और आला अधिकारियों के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

क्राइम ब्रांच के एसीपी राजेश चेची ने आरोपियों को पकडने के लिये 5 टीम गठित की हैं. जो हमलावरों की तलाश में जुटी हैं. पूरे शहर में हमलावरों की तलाश की जा रही है. एसीपी का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement