Advertisement

यूपीः खेत में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या

यूपी के सम्भल जिले में एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका.

किसान के हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला किसान के हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला
परवेज़ सागर
  • सम्भल,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला सम्भल के असमोली थाना क्षेत्र का है. जहां 50 वर्षीय खजान सिंह त्यागी अपने परिवार के साथ पेली गांव में रहता था. वह पेशे से किसान था. गांव में ही उसका खेत है. बीती रात खजान अपने खेत में सो रहा था.

Advertisement

इसी दौरान कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाश वहां पहुंच गए और उन्होंने वहां सोते हुए खजान सिंह को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज़ सुनकर लोग भी जाग गए और खेत तरफ दौड़े. तब हमलावर वहां से फरार हो चुके थे.

गांव वालों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक किसान का शव कब्जे में ले लिया. गांव के चारों और पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला.

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि किसान खजान सिंह त्यागी की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि क्या किसान की किसी से रंजिश थी.

इस संबंध में गांव वालों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement